23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand News: पलामू टाइगर रिजर्व के 8 गांवों को फिर से बसाया जाएगा, NTCA को भेजा प्रस्ताव

ग्राम सभा के माध्यम से पलामू टाइगर रिजर्व के आठ गांवों के पुनर्वासित करने का प्रस्ताव NTCA को भेजा है. यहां से स्वीकृति मिलने के बाद आठ गांवों को उसी गांव में फिर से बसाने की प्रक्रिया शुरू होगी. इससे ग्रामीणों के अलावा वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन में सहूलियत मिलेगी.

बेतला, (लातेहार) संतोष कुमार : पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve- PTR) के आठ गांवों के पुनर्वासित (Rehabilitated) करने का प्रस्ताव पीटीआर प्रबंधन ने नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (National Tiger Conservation Authority- NTCA) को भेज दिया है. ग्राम सभा के माध्यम से पुनर्वासित करने के लिए मिले प्रस्ताव के आधार पर ऐसा किया गया है. एनटीसीए की स्वीकृति मिलने के बाद पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

पीटीआर के जंगल क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों को पुनर्वासित करने की योजना

जानकारी देते हुए पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने बताया कि पीटीआर के क्षेत्र में जंगल क्षेत्र में पड़ने वाले गांव को पुनर्वासित करने की सरकार की योजना है ताकि वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन में कोई अवरोध नहीं हो सके. पुनर्वासित होने वाले गांव में सभी लोगों की सहमति अनिवार्य होती है.

ऐसे होती है गांवों के पुनर्वासित करने की प्रक्रिया

इसके तहत ग्राम सभा की जाती है और पुनर्वासित होने की सभी प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया जाता है. सरकार द्वारा दी जाने वाली पहले और दूसरे पैकेज के बारे में विस्तार से बताया जाता है. पहले पैकेज के तहत 15 लाख रुपये, पांच एकड़ की भूमि और नौकरी देने का प्रावधान होता है. 18 साल से अधिक के लाभुकों को सूची तैयार करने के बाद सरकार को प्रस्ताव भेजा जाता है. स्वीकृति मिलने के बाद ही वहां से उनकी पुनर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू की जाती है.

Also Read: बेतला नेशनल पार्क से सटे सरईडीह गांव में अज्ञात जानवर के हमले से मजदूर घायल, विरोध में सड़क जाम

इन गांवों के पुनर्वासित करने का भेजा गया प्रस्ताव

पीटीआर क्षेत्र के नवरनागु, तनवे, चपिया, पोलपोल, टोटकी, तुरेर, तूमेरा, कोरवाडीह गांव है जिसके पुनर्वासित करने के लिए हाल ही में प्रस्ताव भेजा गया है. इसके पहले लातू और कुजरूम को पुनर्वासित करने का प्रस्ताव की स्वीकृति मिल गयी है. पुनर्वासित करने की उसकी प्रक्रिया जारी है.

पीटीआर को ग्राम सभा से प्रस्ताव मिला : डिप्टी डायरेक्टर

इस संबंध में पलामू टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने कहा कि जिन आठ गांवों को पुनर्वासित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. उसके लिए ग्राम सभा से प्रस्ताव पीटीआर को प्राप्त हुआ है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें