चंदवा में पारा 43 पर, लोग घरों में दुबकने पर विवश

चंदवा. मंगलवार को चंदवा का अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया. यह अब तक का रिकॉर्ड है. वन उत्पादकता संस्थान के लाह बागान स्थित स्वचालित मौसम मापी केंद्र द्वारा बताया गया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री था. इधर, गरमी व लू से लोग बीमार पड़ रहे हैं. सुबह आठ बजे के बाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2015 6:04 PM

चंदवा. मंगलवार को चंदवा का अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया. यह अब तक का रिकॉर्ड है. वन उत्पादकता संस्थान के लाह बागान स्थित स्वचालित मौसम मापी केंद्र द्वारा बताया गया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री था. इधर, गरमी व लू से लोग बीमार पड़ रहे हैं. सुबह आठ बजे के बाद ही गरम हवा चलने लग रही है. इससे बचने के लिए लोग घरों में दुबकने पर विवश हैं. दोपहर में तो सड़क पर सन्नाटा पसर जा रहा है. गरमी बढ़ने से पेयजल की किल्लत हो गयी है.

अधिकांश चापानल खराब पड़े हैं. नदी-नाले सूख गये हैं. जिससे पालतू व जंगली जानवरों के समक्ष भी पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गरमी बढ़ने से बाजार में नीबू पानी, सत्तू, अमझोरा, खीरा-ककड़ी, तरबूज समेत मौसमी फल की मांग बढ़ गयी है. बोतल बंद पानी व कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री जोरों पर है. भगवती सेवा सदन के संचालक डॉ रोहित त्रिपाठी ने कहा कि दोपहर में तेज धूप से बचें. खाली पेट न रहें. पानी व तरल पदार्थ का सेवन करते रहें. दस्त, पेट दर्द व तेज बुखार लू के लक्षण हैं. ऐसा होने पर तत्काल चिकित्सक से मिलें.

Next Article

Exit mobile version