महिलाओं के अधिकारों की रक्षा जरूरी : वंदना टेटे

लातेहार. शहर के बनवारी साहू महाविद्यालय में महिला सशक्तीकरण पखवारा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आक्सफैम इंडिया एवं जुमाव मंच के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में समन्वयक वंदना टेटे ने कहा कि महिलाआंे के अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए. इसके लिए महिलाओं को जागरूक एवं अपने अधिकारों के लिए आगे आना होगा. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 29, 2014 7:01 PM

लातेहार. शहर के बनवारी साहू महाविद्यालय में महिला सशक्तीकरण पखवारा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आक्सफैम इंडिया एवं जुमाव मंच के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में समन्वयक वंदना टेटे ने कहा कि महिलाआंे के अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए. इसके लिए महिलाओं को जागरूक एवं अपने अधिकारों के लिए आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि अगर महिला प्रताडि़त होती है, तो उसे प्रतिकार करने का पूरा हक है. वह वह घर में हो या घर से बाहर उन्हें ऐसे किसी भी काम का विरोध करने का पूरा हक है, जिसमें महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचता हो. उन्होंने कहा कि प्रताड़ना की शिकार महिला प्रखंड विकास पदाधिकारी, महिला बाल विकास परियोजन पदाधिकारी एवं थाना को इसकी सूचना दे सकती हैं,उनका नाम गुप्त रखा जाता है. श्रीमती टेटे ने बताया कि मौके पर शांति बड़ाइक ने महिला शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि महिलाओं को शिक्षित होना होगा, तभी वे अपना अधिकार ले सकती हैं. मौके पर महाविद्यालय के व्याख्याता प्रदीप तिवारी, नवल किशोर गुप्ता, नरेश पांडेय, लाल कृष्ण मोहन राणा, सीमा सिन्हा समेत महाविद्यालय के छात्र व छात्रायें उपस्थित थे.२

Next Article

Exit mobile version