छिपादोहर स्टेशन. सुविधा की बात तो दूर है, हादसे की जमीन तैयार है

हेडलाइन….मालगाड़ी पार करें, फिर ट्रेन पकड़ें फुटओवरब्रिज की मांग करते-करते आजिज आ चुके हैं ट्रेन यात्री. आश्वासन मिला, पर सुविधा नहीं मिली. प्रतिनिधि, बरवाडीह. छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा का नितांत अभाव है. कोढ़ में खाज वाली बात यह है कि स्टेशन पर मौजूदा हालात हादसे न्योत रहे हैं. छिपादोहर स्टेशन पर चार ट्रेक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 10:01 PM

हेडलाइन….मालगाड़ी पार करें, फिर ट्रेन पकड़ें फुटओवरब्रिज की मांग करते-करते आजिज आ चुके हैं ट्रेन यात्री. आश्वासन मिला, पर सुविधा नहीं मिली. प्रतिनिधि, बरवाडीह. छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा का नितांत अभाव है. कोढ़ में खाज वाली बात यह है कि स्टेशन पर मौजूदा हालात हादसे न्योत रहे हैं. छिपादोहर स्टेशन पर चार ट्रेक हैं. दो पर अक्सर मालगाड़ी खड़ी रहती है. स्टेशन से बीडीएम समेत अन्य सवारी गाड़ी का परिचालन ट्रैक नंबर दो से किया जाता है. ऐसे में यात्रियों को एक नंबर ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से होकर लाइन नंबर दो पर जाकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है. जाहिर सी बात है कि स्टेशन पर फुटओवरब्रिज नहीं है. कभी-कभी तो इस दौरान दूसरी ओर से सवारी व मालगाड़ी का परिचालन होता रहता है. ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. रेल यात्रियों द्वारा छिपादोहर रेलवे स्टेशन में ओवरब्रिज बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है. पर यात्रियों का दर्द सुननेवाला कोई नहीं है

Next Article

Exit mobile version