पारा शिक्षकों की बैठक, समस्याओं पर चर्चा

प्रतिनिधि, चंदवाझारखंड प्रदेश पारा शिक्षक एकता महासंघ के बैनर तले स्थानीय रामवि के प्रशाल में सीआरसी व बीआरसी स्तरीय कमेटी के पदधारी-सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगतमणि वैद्य ने की. संचालन प्रखंड सचिव पवन कुमार ने किया. बैठक में सांगठनिक बिंदुओं, पारा शिक्षकों की समस्या, सेवा नियमितकरण में विभागीय उपेक्षा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 8:01 PM

प्रतिनिधि, चंदवाझारखंड प्रदेश पारा शिक्षक एकता महासंघ के बैनर तले स्थानीय रामवि के प्रशाल में सीआरसी व बीआरसी स्तरीय कमेटी के पदधारी-सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगतमणि वैद्य ने की. संचालन प्रखंड सचिव पवन कुमार ने किया. बैठक में सांगठनिक बिंदुओं, पारा शिक्षकों की समस्या, सेवा नियमितकरण में विभागीय उपेक्षा व मार्च 2014 से लंबित मानदेय समेत कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. महासंघ द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी श्री वैद्य ने उपस्थित लोगों को दी. 23 अगस्त से सभी सीआरसी के पारा शिक्षकों के साथ बैठक की जायेगी. इसकी शुरुआत सीआरसी बारी से होगी. सबों ने पारा शिक्षकों की सेवा स्थायी करने की मांग मुख्यमंत्री व राज्यपाल से की. विद्यालय में शिक्षा में गुणात्मक सुधार व अभिलेख संधारण की आवश्यकता पर बल दिया. मौके पर गजेंद्र गिरि, राज कुमार साहू, सुबोध यादव, प्रतिमा किंडो, जगदीश उरांव, शिव सागर यादव, भुनेश्वर साव, विकास कुमार, गणेश गंझू, निलेश कुमार, संजय बैठा, जोसेफ तिर्की, गजाधर यादव, अमृत खरवार, त्रिवेणी गोप, वीरेंद्र यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. बीइइओ ने किया योगदान चंदवा में चार माह से बीइइओ का पद रिक्त था. बीइइओ अरुण पांडेय प्रभार में थे. दो दिन पूर्व बीइइओ सुनील केसरी ने जिला कार्यालय में योगदान दे दिया है.

Next Article

Exit mobile version