अगवा कर शिक्षक को पीट कर मार डाला

टीपीसी उग्रवादियों की करतूत- विनोद बैठा होलंग विद्यालय, बालूमाथ में शिक्षक थे-विरोध में ग्रामीणों ने चार घंटे एनएच-75 जाम कियादो माह में दूसरी घटना23 जून 2014 को उमवि मरमर (चंदवा) के शिक्षक संजय कुमार की भी हत्या कर दी गयी थी. दो माह के अंदर यह दूसरी घटना है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

टीपीसी उग्रवादियों की करतूत- विनोद बैठा होलंग विद्यालय, बालूमाथ में शिक्षक थे-विरोध में ग्रामीणों ने चार घंटे एनएच-75 जाम कियादो माह में दूसरी घटना23 जून 2014 को उमवि मरमर (चंदवा) के शिक्षक संजय कुमार की भी हत्या कर दी गयी थी. दो माह के अंदर यह दूसरी घटना है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. प्राथमिक शिक्षक संघ समेत अन्य संगठनों ने शिक्षक विनोद की हत्या की निंदा की है.18 चांद 2 : हत्या के विरोध में ग्रामीणों के साथ परिजन प्रतिनिधि, चंदवा (लातेहार)तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के उग्रवादियों ने रविवार को उमवि होलंग, बालूमाथ में पदस्थापित शिक्षक विनोद बैठा (42) का अगवा कर लिया. फिर जन अदालत लगा कर डंडे से पीट-पीट कर उन्हें मार डाला. शव को कोटरा (सेरक) अखरा पर छोड़ उग्रवादी चलते बने. उग्रवादियों ने शिक्षक विनोद पर युवती को झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया था. सूचना पाकर थानेदार मिथिलेश कुमार घटनास्थल पहुंचे. शव को अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है. चंदवा थाने में मामला दर्ज कर पुलिस छापामारी कर रही है.पुलिस पिकेट की स्थापना हो इधर, घटना के विरोध में सोमवार को परिजनों व ग्रामीणों ने चार घंटे तक एनएच- 75 जाम कर दिया. ग्रामीण जिला प्रशासन से बारी-रामपुर गांव के मध्य पुलिस पिकेट की स्थापना, मृत शिक्षक के आश्रित को नौकरी व मुआवजा, दोषियों की गिरफ्तारी व मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे थे. एसडीपीओ रोशन गुडि़या, बीडीओ अर्जुन राम के आश्वासन के बाद रोड जाम हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version