आचार संहिता का पालन नहीं करनेवालों पर होगी कार्रवाई

लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है. चुनाव आचार संहिता पालन नहीं करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त श्री कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जिले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 18, 2018 12:08 AM

लातेहार : उपायुक्त राजीव कुमार ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है. चुनाव आचार संहिता पालन नहीं करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त श्री कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जिले में नगर पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अलावा 15 वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव कराया जायेगा. नामांकन का कार्य 16 मार्च से आरंभ हो गया है.

अध्यक्ष पद का नामांकन कार्य निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता नेलशम एयोन बागे एवं उपाध्यक्ष का नामांकन निर्वाची पदाधिकारी आइटीडीए निदेशक चंद्रशेखर प्रसाद के कार्यालय कक्ष में होगा. जबकि 15 वार्ड पाषर्दों के लिए वार्ड एक से पांच तक निवार्ची पदाधिकारी सह एसडीओ जयप्रकाश झा कार्यालय, छह से 10 तक भू-अर्जन पदाधिकारी जितेंद्र मुंडा का कार्यालय एवं 11 से 15 वार्ड का नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह दंडाधिकारी देवराज गुप्ता के कार्यालय में होगा.

उपायुक्त ने बताया कि नामांकन की तिथि 16 मार्च से 22 तक, स्क्रूटनी 23 मार्च एवं नाम वापस लेने की तिथि 27 मार्च निर्धारित है. 16 अप्रैल को मतदान होगा. मतगणना 20 अप्रैल को मतगणना का कार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज में किया जायेगा. मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, निदेशक संजय कुमार भगत, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
निर्वाचन के लिए कुल 15 केंद्र बनाये गये
नगर पंचायत चुनाव को लेकर नगर क्षेत्र में कुल 15 बूथ बनाये गये हैं. मतदान केंद्रों में मध्य विद्यालय करकट, प्राथमिक विद्यालय बानपुर, प्राथमिक विद्यालय राजहार, सामुदायिक भवन बाजारटांड डुरूआ, सामुदायिक भवन चॉदनी चौक टांड मुहल्ला डुरूआ, सामुदायिक भवन डुरूआ, मध्य विद्यालय आश्रम, आंगनबाड़ी केंद्र शिवपुरी कोड संख्या 106, मध्य विद्यालय लातेहार बाजार,आंगनबाड़ी केंद्र अंबाकोठी, राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय लातेहार, आंगनबाड़ी केंद्र अम्वाटीकर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अम्वाटीकर पश्चिम, मध्य विद्यालय चंदनडीह एवं राजकीय बुनियादी विद्यालय, धर्मपुर शामिल है.
अध्यक्ष पद अजजा महिला के लिए आरक्षित
नगर पंचायत अध्यक्ष महिला अजजा के लिए आरक्षित है. जबकि उपाध्यक्ष पद अनारक्षित रखा गया है. वहीं 15 वार्ड में सात महिला के लिए आरक्षित है. इसमें वार्ड नंबर एक पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड नंबर पांच अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर छह अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर आठ पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड नंबर 14 अनुसूचित जनजाति महिला एवं वार्ड नंबर 15 अनारक्षित महिला, जबकि वार्ड नंबर दो अनारक्षित, वार्ड नंबर तीन अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित, वार्ड नंबर चार अनारक्षित, वार्ड नंबर आठ पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर दस अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित, वार्ड नंबर 11 अनारक्षित, वार्ड नंबर बारह अनारक्षित एवं वार्ड नंबर 13 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.
चुनाव में 154443 मतदाता करेंगे मतदान
नगर पंचायत चुनाव में नगर क्षेत्र के सभी 15 वार्ड के लिए कुल 154443 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं में पुरुष 8022 एवं महिला 7421 शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version