किसानों को छल रही मोदी सरकार: श्यामदेव

जयनगर : अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक हिरोडीह पंचायत भवन में राज्य कमेटी सदस्य श्यामदेव यादव कि अध्यक्षता में हुई. बैठकमें किसान महासभा के प्रदेश संयोजक पूरन महतो, माले के जिला सचिव मोहन दता उपस्थित थे. बैठक में 10 हजार किसान महासभा के सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया. वहीं नौ व 10 जून […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 19, 2017 8:46 AM
जयनगर : अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक हिरोडीह पंचायत भवन में राज्य कमेटी सदस्य श्यामदेव यादव कि अध्यक्षता में हुई. बैठकमें किसान महासभा के प्रदेश संयोजक पूरन महतो, माले के जिला सचिव मोहन दता उपस्थित थे. बैठक में 10 हजार किसान महासभा के सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया. वहीं नौ व 10 जून को हजारीबाग में आयोजित किसानों के राष्ट्रीय सम्मेलन में अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है. दलितों अल्पसंख्यकों, आदिवासियों, छात्रों पर दिन प्रतिदिन हमला बढ़ता जा रहा है.
किसानों की जमीन जबरन छीन कर पूंजीपतियों को मदद किया जा रहा है. किसानों को नि:शुल्क खाद बीज व बिजली मिलना चाहिए. वक्ताओं ने कहा कि रघुवर सरकार सीएनटी, एसपीटी एक्ट जैसे कानूनों मे संशोधन कर किसानों की जमीन हड़प कर काॅरपोरेट घरानों को देने की योजना बना रही है. किसान महासभा को मजबूत कर लूट झूठ, भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन को और तेज किया जायेगा. मौके पर जयनगर प्रखंड संयोजक मुन्ना यादव, इब्राहिम अंसारी, अनवर अंसारी, भोला यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक यादव, बहादुर यादव, सेराज खान, राजकुमार पासवान, रामप्रसाद यादव, बीरेंद्र यादव, शंकर यादव, रोहन चौधरी, महेंद्र पासवन, शंकर चौधरी ललन यादव, रवि शंकर यादव, राजेंद्र यादव, रंजीत यादव, बालेश्वर चौधरी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version