पेयजल संकट के लिए जिला प्रशासन जिम्मेवार

झुमरीतिलैया. भाकपा जिला परिषद की बैठक राणीसती सेवा सदन झुमरीतिलैया में अर्जुन यादव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर श्री यादव ने कहा कि झारखंड में धान अधिप्राप्ति की योजना फेल हो गयी है. लक्ष्य से बहुत कम धान की खरीदारी हुई है. किसानों ने मजबूरी में बिचौलियों से आठ से नौ रुपये प्रति किलो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2017 8:52 AM
झुमरीतिलैया. भाकपा जिला परिषद की बैठक राणीसती सेवा सदन झुमरीतिलैया में अर्जुन यादव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर श्री यादव ने कहा कि झारखंड में धान अधिप्राप्ति की योजना फेल हो गयी है. लक्ष्य से बहुत कम धान की खरीदारी हुई है. किसानों ने मजबूरी में बिचौलियों से आठ से नौ रुपये प्रति किलो धान बेचा. अब ऐसे में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय का कहना कि धान अधिप्राप्ति की तिथि बढ़ायी जाये. यह कहीं से भी किसान हित में नहीं है. इधर, जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि जिले में गरमी पड़ रही है. लगन भी चल रहा है, ऐसे में जिले में पेयजल की घोर किल्लत है. जिला प्रशासन इसके प्रति गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि पेयजल संकट के लिए जिला प्रशासन जिम्मेवार है.
आज भी कई गांव के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. कोडरमा अंचल मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि मनरेगा में धांधली मची है. जेसीबी मशीन से डोभा का निर्माण हो रहा है, जो रोजगार सेवक मशीन नहीं लगते है, उसका कार्य शून्य हो जाता है. पुरुषोतम यादव ने कहा कि आरइओ द्वारा निर्माणाधीन सड़कों में भारी लूट है. विभाग के अभियंता इस मामले में लापरवाह है. बैठक को धानेश्वर शर्मा, काली सिंह, कैलाश ने भी संबोधित किया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि एक मई को बांझेडीह फोरलेन डुमरडीहा चौक पर मजदूर दिवस मनाया जायेगा. कार्यक्रम को पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता व जिप सदस्य महादेव राम संबोधित करेंगे. एक मई को सभी सदस्य अपने अपने घरों में झंडोतोलन करेंगे. मौके पर उदय भारती, ब्रह्मदेव राणा, धनपत यादव, सकिंदर कुमार, बसमतिया देवी, सुरेंद्र राणा, पंचम महतो मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश रजक ने किया.

Next Article

Exit mobile version