शराब के अवैध धंधे पर कसने लगा शिकंजा

जिले में अवैध शराब के धंधे का बड़ा नेटवर्क पकड़े जाने के बाद छोटे स्तर पर भी इसका कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. नये एसपी सुरेंद्र कुमार झा के आने के बाद पुलिस एक्शन में दिख रही है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस होटल, घर, गुमटी के साथ ही शराब […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 21, 2017 8:57 AM
जिले में अवैध शराब के धंधे का बड़ा नेटवर्क पकड़े जाने के बाद छोटे स्तर पर भी इसका कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. नये एसपी सुरेंद्र कुमार झा के आने के बाद पुलिस एक्शन में दिख रही है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस होटल, घर, गुमटी के साथ ही शराब के अड्डों पर छापामारी कर रही है. शुक्रवार को विभिन्न जगहों पर हुई छापामारी में भारी मात्रा में शराब बरामद होने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि पुलिस के अचानक एक्शन में आ जाने के बाद विभिन्न प्रकार की चर्चाएं बाजार में सामने आ रही है
कोडरमा बाजार : एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर बीती रात कोडरमा पुलिस ने थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह के नेतृत्व में छापामारी अभियान चला कर विभिन्न जगहों से भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद किया. छापामारी के क्रम में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में दिनेश यादव (पिता प्रकाश यादव) व चंदन शर्मा (पिता बसंत ठाकुर) के नाम शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक कोडरमा पुलिस ने चंदन कुमार के घर पर छापामारी कर भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों के अंगरेजी शराब के 194 पीस बोतल बरामद किया. वहीं लक्खीबागी स्थित प्रकाश होटल से 16 बोतल, जबकि लोचनपुर निवासी किशोर रजक (पिता रामेश्वर रजक) के घर से 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस मामले में उत्पाद विभाग में मामला दर्ज कर पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. अभियान में एसआइ कन्हाय सिंह, सुरेंद्र सिंह, तनवीर खान व क्यूआरटी की टीम शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version