निर्माण मजदूरों ने घेरा प्रखंड कार्यालय

झुमरीतिलैया. झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन तिलैया शाखा के मजदूरों ने राशन कार्ड, रसोई गैस दो, त्रुटिपूर्ण बीपीएल को रद्द करो, नोटबंदी से प्रभावित निर्माण मजदूरों को राहत दो आदि नारे लगाते हुए गुरुवार को सदर प्रखंड का घेराव किया. घेराव से पूर्व पानी टंकी रोड स्थित यूनियन कार्यालय से रैली निकाली गयी, जो प्रखंड कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 20, 2017 9:08 AM
झुमरीतिलैया. झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन तिलैया शाखा के मजदूरों ने राशन कार्ड, रसोई गैस दो, त्रुटिपूर्ण बीपीएल को रद्द करो, नोटबंदी से प्रभावित निर्माण मजदूरों को राहत दो आदि नारे लगाते हुए गुरुवार को सदर प्रखंड का घेराव किया. घेराव से पूर्व पानी टंकी रोड स्थित यूनियन कार्यालय से रैली निकाली गयी, जो प्रखंड कार्यालय पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. सभा से पूर्व मजदूरों ने प्रखंड मुख्यालय द्वार पर प्रदर्शन किया. अध्यक्षता करते हुए यूनियन के सचिव प्रेम प्रकाश ने कहा कि रघुवर दास के कार्यकाल में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बड़े पैमाने पर निर्माण मजदूरों को राशन कार्ड से वंचित रखा गया है.
ई-पॉश मशीन के नाम पर गरीबों को परेशान किया जा रहा है, त्रुटिपूर्ण बीपीएल सूची के कारण कई वास्तविक लाभुक रसोई गैस का लाभ लेने से वंचित है, नोटबंदी ने उनके हालात को बिगाड़ कर रख दी है. सभा को बालेश्वर राम, तालेवर दास, रवींद्र भारती, राजेंद्र पासवान, सहदेव दास, बसंती देवी, उषा देवी, मंजु देवी, शिवनंदन भुइयां आदि ने संबोधित किया. मौके पर काफी संख्या में निर्माण मजदूर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version