रेलवे साइडिंग के एप्रोचिंग मार्ग को जून तक पूरा करें

झुमरीतिलैया : पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अनिल कुमार मिश्र मंगलवार को अपने विशेष सैलून से कोडरमा स्टेशन पहुंच स्टेशन परिक्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ट्रैक प्वाइंट, ऑपरेशनल पैनल, रनिंग रूम, केयरिंग रूम आदि का निरीक्षण किया. श्री मिश्र ने रेलवे टावर के आगे वर्षों से रेलवे की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 22, 2019 12:42 AM

झुमरीतिलैया : पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अनिल कुमार मिश्र मंगलवार को अपने विशेष सैलून से कोडरमा स्टेशन पहुंच स्टेशन परिक्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ट्रैक प्वाइंट, ऑपरेशनल पैनल, रनिंग रूम, केयरिंग रूम आदि का निरीक्षण किया.

श्री मिश्र ने रेलवे टावर के आगे वर्षों से रेलवे की जमीन पर लगने वाले मुर्गा दुकान व लकड़ी दुकानदारों को तत्काल जगह खाली करने का निर्देश दिया. वहीं रेलवे टावर के बगल में नाली निर्माण करने का निर्देश दिया. श्री मिश्र ने रेलवे स्टेशन पर संचालित फूड प्लाजा के संचालक की बिल बुक की जांच की.

उसपर दर अंकित नहीं रहने पर उन्होंने संचालक को फटकार लगाते हुए जुर्माना लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने चारों तरफ रोशनी दार एल्यूम्यूनेशन करने का निर्देश दिया. इसके अलावा प्लेटफॉर्म संख्या एक पर वाटर बाथ लगाने, फूड प्लाजा के ऊपरी तल्ला में बने हॉल को गेस्ट रूम में तब्दील करने का निर्देश दिया. आरक्षण काउंटर के निरीक्षण के दौरान वहां सही लाइटिंग नहीं देख कर उन्होंने तत्काल यहां एक्स्ट्रा लाइट बढ़ाने का निर्देश दिया. उच्च श्रेणी पुरुष प्रतीक्षालय हॉल को मीटिंग हॉल बनाने का निर्देश दिया.
सही तरीके से बिजली वायरिंग कर यहां दो एसी लगाने का निर्देश दिया. इसके लिए एक स्थायी स्टॉप नियुक्त करने का निर्देश दिया. डीआरएम ने पिपराडीह रेलवे स्टेशन के नया माल गोदाम भवन निर्माण का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे साइडिंग के एप्रोचिंग मार्ग को जून माह तक पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि दो माह के अंदर कोडरमा रेलवे साइडिंग को स्थानांतरित कर पिपराडीह रेलवे साइडिंग को चालू किया जा सके.
निरीक्षण के क्रम में श्री मिश्र के अलावा वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक पंकज कुमार, वरीय मंडल अभियंता समन्वयक वीके सिंह, वरीय मंडल प्रबंधक आशीष कुमार झा, वरीय मंडल विद्युत अभियंता सामान्य दिनेश साह, वरीय मंडल विद्युत अभियंता टीआरओ भजन लाल, वरीय मंडल अभियंता परिचालन एचके प्रसाद, वरीय मंडल कैरेज एंड वैगन गौरव कुमार, वरीय मंडल प्रमंडल कुमार उदय, कमांडेट वेदानंद झा, स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह, यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सुमन, सीटीआइ एसके वर्णवाल, पिपराडीह स्टेशन प्रबंधक बीबी सिंह, विकास कुमार, धानेश्वर यादव, ललन कुमार, लक्ष्मण कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version