अन्नपूर्णा कह रहीं : दल अब मिला है, दिल हमेशा से मिले रहे हैं रवींद्र पूछ रहे हैं : सजा का तो पता है, खुदा जाने, मेरी खता क्या है

विकास कोडरमा : कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा ने वर्तमान सांसद डॉ रवींद्र राय का टिकट काट कर अन्नपूर्णा देवी को उम्मीदवार बनाया है़ कोडरमा को लेकर राजनीतिक सरगर्मी एक तरफ जहां तेज है, वहीं फेसबुक वार भी चल रहा है़ कोडरमा की उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी और सांसद श्री राय फेसबुक पर अपनी भावना व्यक्त […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 10, 2019 7:40 AM
विकास
कोडरमा : कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा ने वर्तमान सांसद डॉ रवींद्र राय का टिकट काट कर अन्नपूर्णा देवी को उम्मीदवार बनाया है़ कोडरमा को लेकर राजनीतिक सरगर्मी एक तरफ जहां तेज है, वहीं फेसबुक वार भी चल रहा है़ कोडरमा की उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी और सांसद श्री राय फेसबुक पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे है़ं अन्नपूर्णा ने कोडरमा में भाजपा जिलाध्यक्ष व नेताओं से मिलने के बाद फेसबुक पोस्ट किया है़
अन्नपूर्णा लिख रही हैं : दल भले ही अब मिला हो, दिल हमेशा से मिले रहे हैं. तभी तो, आज जब कोडरमा जिला भाजपा के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह व नगर पर्षद अध्यक्ष प्रकाश राम सहित कोडरमा जिला भाजपा के अन्य साथियों से मिलीं, तो परिवार के सदस्यों से मिलने का एहसास हुआ. इस फैमिली बॉन्डिंग को कौन चुनौती दे सकेगा?
उधर बेटिकट हुए वर्तमान सांसद श्री राय ने फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा है : आज झारखंड धाम के पशुपात्र अस्त्रधारी महादेव की पूजन की़ प्रार्थना की, प्रभु शक्ति देना कि धर्म के मार्ग से विचलित नहीं हो़ं
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र का कल्याण करे़ं
पत्रकार मित्र पूछते हैं कि टिकट क्यों कटा, मुझे कारण किसी ने बताया नहीं, इसलिए कहता हूं , सजा का तो पता है, खुदा जाने, मेरी खता क्या है़
दोनों ही नेताओं के फेसबुक पोस्ट कोडरमा की राजनीति में चढ़े चुनावी रंग बता रहे है़ं लोकसभा का चुनाव इस बार कोडरमा में दिलचस्प होने वाला है.
इधर अन्नपूर्णा कोडरमा में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं को साथ करने में जुटी है़ं बीती रात उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा चुनाव लड़ चुके रमेश सिंह, कोडरमा जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, नगर पर्षद अध्यक्ष प्रकाश राम, रवि मोदी आदि के आवास पहुंचीं. सांसद डॉ रवींद्र राय से उनके सरिया स्थित आवास पर मिलने का कार्यक्रम भी तय हुआ़ मुलाकात के लिए अन्नपूर्णा के साथ कुछ नेता के साथ सोमवार सुबह सरिया रवाना हुई़ं
पर इससे पहले सांसद झारखंड धामजाने के लिए निकल गये थे़ रास्ते में बराकर नदी के पास शिष्टाचार मुलाकात हुई. इस मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. मुलाकात के बाद डॉ राय ने फेसबुक पर जो लिखा, उसकी चर्चा जाेरों पर है़
राजकुमार 11, बाबूलाल 15 व अन्नपूर्णा 16 को करेंगी नामांकन : इधर, कोडरमा लोकसभा चुनाव के लिए 10 अप्रैल से गिरिडीह में नामांकन प्रपत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होगी.
भाकपा माले के उम्मीदवार राजकुमार यादव 11 अप्रैल को नामांकन करेंगे, जबकि महागठबंधन के झाविमो से उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी 17 की जगह अब 15 अप्रैल को नामांकन पर्चा भरेंगे. वहीं भाजपा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी 16 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने गिरिडीह जाएंगी.

Next Article

Exit mobile version