जयनगर में 125 वर्षों से हो रही है दुर्गापूजा

जयनगर : प्रखंड मुख्यालय जयनगर स्थित दुर्गा मंडप जयनगर में पूजा का इतिहास काफी पुराना है. यहां वर्ष 1893 से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. पहले श्रद्धालुओं ने मिलजुलकर यहां मंदिर का निर्माण कराया. अब मंदिर में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. यहां की पूजा ने इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2018 4:10 AM
जयनगर : प्रखंड मुख्यालय जयनगर स्थित दुर्गा मंडप जयनगर में पूजा का इतिहास काफी पुराना है. यहां वर्ष 1893 से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. पहले श्रद्धालुओं ने मिलजुलकर यहां मंदिर का निर्माण कराया. अब मंदिर में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. यहां की पूजा ने इस वर्ष 125वें वर्ष में प्रवेश किया है. इस वर्ष मंदिर के मुख्य द्वार पर भव्य तोरणद्वार भी बनाया गया है.
पूरे पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है. वहीं पूजा समिति के सदस्य परिचय पत्र के साथ पूजा को सफल बनाने में लगे है. यहां आयोजित मेला में जयनगर पूर्वी, पश्चिमी, पेठियाबागी, जयनगर बाजार, मोदी मुहल्ला, हरिजन मुहल्ला, स्वर्णकार मुहल्ला, सांथ, तरवन, गोपालडीहर, लोहाडंडा के श्रद्धालु भक्त पूजा अर्चना करने तथा मेला देखने आते है.
इसके अलावे अन्य समुदाय के लोग भी मेला में शामिल होते है. मेला के सफल संचालन में भी सभी समुदाय के लोग एक जुट होकर लगे है. वहीं शांति व्यवस्था के लिए बीडीओ अमित कुमार, सीओ विजय हेब्रम खलको, थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद आदि लगे है. पूजा को सफल बनाने में पूजा प्रबंध समिति के संयोजक सुरेंद्र प्रसाद मोदी, संरक्षक इंद्रदेव सिंह, राजकुमार यादव, अध्यक्ष सुरेंद्र भाई मोदी, उपाध्यक्ष बासुदेव स्वर्णकार, महेश स्वर्णकार, महासचिव विनोद कुमार सिंह, सचिव रामप्रसाद धोबी, संतोष साव, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार साहू, अंकेक्षक सुभाष कुमार स्वर्णकार, रंजीत भारती, वित्त प्रबंधक विनोद वर्णवाल, प्रवक्ता शशिकांत प्रसाद, पूजा प्रमुख प्यारेलाल पांडेय, महिला पदाधिकारी प्रमीला वर्णवाल, मालती देवी, राधिका वर्णवाल आदि लगे है.
इधर, अष्टमी को पूजा स्थलों पर श्रद्धालु भक्तों की भीड़ देखी गयी. भक्तों ने नारियल, बताशा के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर अपने सुख समृद्धि की कामना की. केटीपीएस सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति चरकी पहरी डुमरडीहा मोड़ भी श्रद्धालुओं की भी भीड़ देखी गयी. यहां पंडित विद्याधर पांडेय द्वारा नवरात्र का पाठ जारी है.
पुजारी के रूप में बुलाकी यादव शामिल है.पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, सचिव दामोदर यादव, सह सचिव बलराम राणा, भुवनेश्वर शर्मा, मेला मंत्री सुनील यादव, उपाध्यक्ष राजू साव, कोषाध्यक्ष सुखदेव यादव, सह कोषाध्यक्ष राजू यादव, उमेश यादव आदि लगे है.

Next Article

Exit mobile version