स्टोन चिप्स व बालू लदे पांच वाहन जब्त

खनन विभाग ने जांच अभियान चलाया चंदवारा : थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन कार्य पर रोक लगाने को लेकर सोमवार को खनन विभाग ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान लघु खनिज लेकर जा रहे वाहनों के परिवहन चालान की जांच की गयी. जांच के दौरान बिना परिवहन चालान के पांच वाहन जब्त किये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2018 9:07 AM
खनन विभाग ने जांच अभियान चलाया
चंदवारा : थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन कार्य पर रोक लगाने को लेकर सोमवार को खनन विभाग ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान लघु खनिज लेकर जा रहे वाहनों के परिवहन चालान की जांच की गयी. जांच के दौरान बिना परिवहन चालान के पांच वाहन जब्त किये गये.
जब्त वाहनों में दो हाइवा व तीन ट्रैक्टर शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सहायक खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद ने जांच अभियान चलाकर वाहनों को पकड़ा. इस संबंध में चंदवारा थाना में खनन पदाधिकारी ने एक मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में हाइवा बीआर-01जीडी-5344 व बीआर-01जीडी-2756 पर 450-450 सीएफटी स्टोन चिप्स तथा एक ट्रैक्टर पर 100 सीएफटी स्टोन चिप्स लदे होने की बात कही गयी है. वहीं बिना चालान के बालू लदे दो ट्रैक्टर पर भी केस दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version