सैकड़ों जरूरतमंदों को मिला कंबल

सतगावां: मरचोई पंचायत की मुखिया पिंकी देवी ने रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर 395 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया. मौके पर मुखिया पिंकी देवी ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही असली सेवा और सच्ची मानवता है. इस ठंड में इन्हें कंबल प्रदान कर राज्य सरकार ने सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2017 1:26 PM

सतगावां: मरचोई पंचायत की मुखिया पिंकी देवी ने रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर 395 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया. मौके पर मुखिया पिंकी देवी ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही असली सेवा और सच्ची मानवता है. इस ठंड में इन्हें कंबल प्रदान कर राज्य सरकार ने सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता था कि ठंड बीत जाने के बाद कंबल का वितरण होता था, परंतु इस साल ठंड शुरू होते ही कंबल राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया दिया गया. वहीं मुखिया ने वार्ड सदस्यों को चिह्नित कर सूची उपलब्ध कराने को कहा, ताकि कोई भी व्यक्ति सरकारी लाभ से वंचित न रहें.

मौके पर वार्ड सदस्य विकास कुमार, उत्तम कुमार, प्रह्लाद सिंह, संजय सिंह, सदानंद सिंह, नित्यानंद सिंह, रामावतार सिंह, पंकज कुमार, भोला पांडेय, रोशन कुमार, रजनीश कुमार, परशुराम सिंह, चलितर सिंह, बसंत पांडेय, सुरेश रविदास, मुन्नी सिंह, मल्लू राजवंशी, विकास राय, शंकर मिस्त्री, विनोद पांडेय, कारू सिंह, जटाधारी पांडेय, मदन पांडेय, कारू सिंह आदि सैकड़ों मौजूद थे.

झुमरीतिलैया. नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 13 के पार्षद आशीष भदानी ने अपने वार्ड के जेपी नगर, दर्जी मोहल्ला व खटीक मोहल्ला में जरूरतमंदो के बीच कंबलों का वितरण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि नगर पर्षद द्वारा उपलब्ध कंबल लोगों को दिया जा रहा है. इससे जरूरतमंद व असहायों को ठंड से निजात मिलेगी. इसके अलावे भी लोगों को नगर पर्षद से मिलनेवाली सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इस अवसर पर दिलीप कुमार, प्रदीप शर्मा, विकास शर्मा, रणधीर कपसिमे, अनिल रवानी, नवीन तरवे, राज साव, लोकेश कुमार, मोहित सिन्हा, पंकज तरवे, चंदन गुप्ता, मो साबिर, मो अली, मो गुलाम सहित कई लोग मौजूद थे.

मरकच्चो. डोमचांच प्रखंड अंतर्गत नवलशाही स्थित विंडोमोह बिरहोर टोला में बच्छेडीह पंचायत की पंसस अन्नु कुमारी ने रविवार को 22 जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे. उन्होंने कहा कि कंबल कम पड़ने की स्थिति में प्रशासन से और कंबलों उपलब्ध कराया जायेगा. इस अवसर पर राजस्व कर्मचारी वसी रहमान, कलीमुद्दीन अंसारी, अनिल कुमार, राजेश बिरहोर, सोमर बिरहोर, प्रसादी बिरहोर, संजय बिरहोर आदि उपस्थित थे.

कोडरमा बाजार. नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में गरीबों और जरूरतमंदों के बीच 434 कंबल का वितरण किया गया. नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी व उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा ने वार्ड नौ में 124 ,वार्ड सात में 110 और वार्ड एक में 200 कंबल बांटे. इस अवसर पर वार्ड पार्षद मो जाहिद हुसैन, सचिन कुमार, राजकुमार यादव, संजीव सलूजा, दीपक सलूजा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version