दुर्घटना: नवलशाही के खटोलिया स्थित पत्थर खदान में हुआ हादसा, खदान में गिरा डंपर, चालक की मौत

मरकच्चो: नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनानगर पंचायत के खटोलिया गांव में संचालित पत्थर खदान में सोमवार की दोपहर शक्तिमान डंपर गिर गया. इसमें शक्तिमान के चालक की मौत घटनास्थल पर पर हो गयी. मृतक की पहचान डोमचांच थाना क्षेत्र के बेहराडीह निवासी दीपक कुमार साव (28 वर्ष), पिता- होरिल साव के रूप में हुई है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2017 12:41 PM

मरकच्चो: नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनानगर पंचायत के खटोलिया गांव में संचालित पत्थर खदान में सोमवार की दोपहर शक्तिमान डंपर गिर गया. इसमें शक्तिमान के चालक की मौत घटनास्थल पर पर हो गयी. मृतक की पहचान डोमचांच थाना क्षेत्र के बेहराडीह निवासी दीपक कुमार साव (28 वर्ष), पिता- होरिल साव के रूप में हुई है.

खदान डोमचांच निवासी रामप्रसाद साव का बताया जाता है. जानकारी के अनुसार दीपक किशन मेहता शक्तिमान डंपर लेकर बैक गेयर में खदान में उतर रहा था. इस दौरान डंपर अनियंत्रित होकर लगभग 150 फीट नीचे खदान में जा गिरा, जिससे चालक की मौत हो गयी.

वहीं उपचालक आलम अंसारी को मामूली चोट लगी है. घटना की सूचना मिलते सअनि नारायण तुबिद पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच व शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया. लेकिन मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने खदान मालिकों से मुआवजा की मांग को लेकर शव को घटनास्थल से उठाने नहीं दिया. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी, तो इंस्पेक्टर रामाकांत तिवारी, थाना प्रभारी शिव बालक यादव घटनास्थल पर पहुंचे. जिप सदस्य राजकुमार यादव, शांति प्रिया के सहयोग से परिजनों को समझा-बुझा कर शव को कब्जे में लेने का प्रयास जारी था. परिजन खदान मालिक से मुआवजे की मांग पर अड़े थे. समाचार लिखे जाने तक शव को घटनास्थल से नहीं उठाया जा सका था. हादसे के बाद बच्चों व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version