प्रखंडों में खुला स्थायी आधार पंजीकरण केंद्र

डीसी ने प्रचार-प्रसार वाहन को किया रवाना कोडरमा : जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में यूआइडीएआइ द्वारा स्थायी आधार पंजीकरण केंद्र खोला गया है. स्थायी आधार पंजीकरण केंद्र के बारे में आमलोगों को जानकारी मिल सकें, इसके लिए प्रचार-प्रसार वाहन को शुक्रवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा व उपविकास आयुक्त आदित्य कुमार आनंद ने हरी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2017 12:38 PM
डीसी ने प्रचार-प्रसार वाहन को किया रवाना
कोडरमा : जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में यूआइडीएआइ द्वारा स्थायी आधार पंजीकरण केंद्र खोला गया है. स्थायी आधार पंजीकरण केंद्र के बारे में आमलोगों को जानकारी मिल सकें, इसके लिए प्रचार-प्रसार वाहन को शुक्रवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा व उपविकास आयुक्त आदित्य कुमार आनंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. समाहरणालय परिसर से दो प्रचार वाहनों कोरवाना किया गया. इन वाहनों के जरिये जिले के सभी छह प्रखंडों में स्थायी आधार पंजीकरण केंद्र के बारे में प्रचार-प्रसार किया जायेगा.
मौके पर डीसी ने कहा कि प्रशासन लोगों तक सुविधा पहुंचाने के लिए हर कोशिश कर रही है. इसी उद्देश्य से सभी प्रखंड मुख्यालयों में स्थायी आधार पंजीकरण केंद्र खोले गये हैं. आप लोग इस केंद्र पर आधार पंजीकरण के साथ ही आधार में सुधा व अन्य जरूरी कार्य कर सकते है. मौके पर डीआइओ सुभाष यादव व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version