कोडरमा-बरकाकाना रेल लाइन का किया निरीक्षण

झुमरीतिलैया. धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक एके राय, सीनियर डीएसटी शेखर जायसवाल, सहायक सिगनल एवं दूरसंचार अभियंता आरके सिंह और मंडल अभियंता टीके सोनेवाल ने शुक्रवार को कोडरमा से बरकाकाना रेल लाइन का निरीक्षण किया. सभी अधिकारी कोडरमा, पिपराडीह, बरही, पदमा आदि स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए बरकाकाना तक गये. अधिकारियों ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2017 12:38 PM
झुमरीतिलैया. धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक एके राय, सीनियर डीएसटी शेखर जायसवाल, सहायक सिगनल एवं दूरसंचार अभियंता आरके सिंह और मंडल अभियंता टीके सोनेवाल ने शुक्रवार को कोडरमा से बरकाकाना रेल लाइन का निरीक्षण किया. सभी अधिकारी कोडरमा, पिपराडीह, बरही, पदमा आदि स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए बरकाकाना तक गये. अधिकारियों ने बताया कि कोडरमा- बरकाकाना रेल लाइन में परिचालन में आनेवाली गड़बड़ियों को देख विस्तृत रिपोर्ट विभाग को सौंपेगे
उनके साथ यातायात निरीक्षक कोडरमा परिचालन अरविंद कुमार सुमन व हजारीबाग के टीआइ रवींद्र कुमार शामिल थे. पिछले दिनों अधिक बारिश होने से कोडरमा-हजारीबाग रेल लाइन के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी आ गया था, जिससे एक दिन परिचालन बाधित रहा था. इसके अलावा सिगनल प्रणाली में भी कई तरह के परेशानी आ रही है.

Next Article

Exit mobile version