शहर के ओवरब्रिज के नीचे राजगढ़िया मोड़ पर शुक्रवार को झांसा देकर दो युवकों ने एक महिला से हजारों रुपये के आभूषण उड़ा लिये. शुरुआत में छिनतई की बात सामने आने पर थाना पुलिस भी परेशान रही़ हालांकि, जांच के दौरान मामला झांसा देकर ठगी का सामने आया़ पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगों की पहचान करने में जुटी है़
जानकारी के अनुसार, बजरंग नगर निवासी सीता देवी दोपहर में बाजार गयी थी़ यहां बाबा की वेशभूषा में आये एक व्यक्ति ने महिला से पहले योग केंद्र के बारे में पूछा, फिर बातचीत करने लगा़ बातचीत के क्रम में उसने महिला की पारिवारिक समस्या भी बतायी, जिससे महिला को उस पर विश्वास हो गया़
महिला के अनुसार, इस बीच एक अन्य युवक आया व उक्त व्यक्ति को बाबा बताते हुए कपड़ा दुकान खोलने के लिए मदद की बात कही़ तब बाबा के वेश में आये व्यक्ति ने उक्त युवक से कहा कि जो उसके पास है, दे दो और 71 कदम चल कर वापस आओ.
यही बात उसने महिला को भी कही़ महिला उसके झांसे में आ गयी और अपने पास रखे 3500 नकद के अलावा कान की बाली, सोने का लॉकेट (कीमत करीब 35 हजार रुपये) खोल कर दे दिया़ उक्त व्यक्ति ने उसे भी 71 कदम चल कर वापस आने को कहा़ महिला के अनुसार, जब वह चल कर वापस आयी, तो उक्त व्यक्ति व युवक गायब था़ सूचना पर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली़