27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रेड जोन से कोडरमा लौटा युवक निकला कोरोना संक्रमित, फरेंदा गांव हुआ सील, कोरेंटिन सेंटर छोड़ घर चला गया था युवक

कोडरमा बाजार : कोडरमा जिले में कोरोना के मामले में लापरवाही सामने आयी है. इसके कारण गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कोरोना संक्रमित युवक व सरकारी महकमे की लापरवाही की वजह से नगर पंचायत क्षेत्र का फरेंदा गांव कंटेनमेंट जोन बन गया है. आपको बता दें कि रेड जोन से अपने भाई के साथ कोडरमा लौटने के बाद भी युवक कोरेंटिन सेंटर के बजाय बाइक से घर चला गया. विकास कुमार जानिए पूरा मामला.

कोडरमा बाजार : कोडरमा जिले में कोरोना के मामले में लापरवाही सामने आयी है. इसके कारण गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कोरोना संक्रमित युवक व सरकारी महकमे की लापरवाही की वजह से नगर पंचायत क्षेत्र का फरेंदा गांव कंटेनमेंट जोन बन गया है. आपको बता दें कि रेड जोन से अपने भाई के साथ कोडरमा लौटने के बाद भी युवक कोरेंटिन सेंटर के बजाय बाइक से घर चला गया. विकास कुमार जानिए पूरा मामला.

रेड जोन से 10 जून को ही लौटा था गांव

दरअसल, कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक बीते दस जून को रेड जोन से अपने भाई के साथ कोडरमा लौटा था. कोडरमा आने के बाद सदर अस्पताल में स्क्रीनिंग कर उसे लोकाई स्थित आईटीआई कॉलेज में बने कोरेंटिन सेंटर में भेज दिया गया था, लेकिन वह वहां से बाइक से अपने घर चला आया. अगले दिन जब सेंटर में रह रहे लोगों का सैंपल लेने को लेकर सूची का मिलान किया गया, तो दो लोग कम मिले. ऐसे में दोनों युवकों के मोबाइल पर फोन किया गया, तो इन्होंने अलग दलील देने की कोशिश की, पर दबाव बनाये जाने पर दोनों बाद में स्वाब सैंपल देने सदर अस्पताल पहुंचे.

गलत जानकारी देकर दोबारा दिया था सैंपल

सैंपल देने के बाद इसी दिन ये दोनों दोबारा सदर अस्पताल पहुंचे व खुद को बनारस से आने की जानकारी देते हुए स्क्रीनिंग करा ली. रेड जोन से नहीं होने के कारण डॉक्टर ने होम कोरेंटिन की पर्ची बना दी. इसे लेकर दोनों भाई घर चले गये. बीती रात जब एक भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तो लोकाई आईटीआई में खोजबीन की गई, पर वह वहां नहीं मिला. बाद में उसे गांव से लाया गया. एक अन्य भाई की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पूरा परिवार आइसोलेट, फरेंदा कंटेनमेंट जोन

कोरोना पॉजिटिव पाये गये युवक के घर में रहने के कारण अब पूरे परिवार को आइसोलेट कर दिया गया है. युवक के घर जाने की जानकारी सामने आने के बाद नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 12 के फरेंदा को जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल के नेतृत्व में सील कर दिया गया. फरेंदा के एक किलोमीटर के दायरे को सील करते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया.

आषाढ़ी पूजा में शामिल हुआ था संक्रमित

फरेंदा को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सभी प्रवेश द्वारों पर बेरिकेडिंग कर दी गई है, ताकि किसी प्रकार का आवागमन न हो सके. मौके पर सिटी मैनेजर अभिषेक प्रकाश, गोपाल सिंह आदि मौजूद थे. इधर, कोरोना पॉजिटिव युवक के बारे में बताया जाता है कि बीते शनिवार को वह गांव में हुए आषाढ़ी पूजा में भी शामिल हुआ था. यही नहीं दो-तीन लोगों के साथ उसके मीट-भात खाने की भी जानकारी सामने आई है.

चंदवारा के गैड़ा का युवक भी गया था घर, परिजन आइसोलेट

इधर, संक्रमितों में चंदवारा का गैड़ा निवासी एक युवक के बारे में भी घर जाने की जानकारी सामने आई है. बताया जाता है कि 35 वर्षीय युवक बस से बीते दिन पांडेयबारा चौपारण आया था. यहां से एक दोस्त को बुलाकर वह बाइक से गांव आ गया था, पर स्थानीय मुखिया के दबाव के कारण उसे जांच के लिए सदर अस्पताल जाना पड़ा. इस मामले में हाई रिस्क की स्थिति नहीं है, पर युवक के घर जाने की वजह से एहतियात के तौर पर युवक की पत्नी, बच्चा व लाने गये दोस्त को आइसोलेट कर दिया गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें