29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोडरमा बाजार में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 20 घायल, एक रिम्स रेफर

Jharkhand News, Koderma News, कोडरमा : पटना से हजारीबाग जा रही हेमकुंट बस (JH02 Q 6862) जैसे ही कोडरमा बाजार पहुंची, उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक (CG04 JO 8494) का टक्कर उक्त बस से हो गया. टक्कर इतना जोरदार था कि बस में सवार 20 लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारिका राम दलबल मौके पर पहुंचे और बस में फंसे घायलों को निकाल कर सदर अस्पताल भेजा.

Jharkhand News, Koderma News, कोडरमा : कोडरमा जिला मुख्यालय स्थित कोडरमा बाजार में रविवार की सुबह हुए बस और ट्रक में बीच भीषण टक्कर में बस में सवार 20 लोग घायल हो गये. घायलों में एक की स्थिति गंभीर होने के कारण प्रारंभिक उपचार के बाद रांची के रिम्स रेफर किया गया.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, पटना से हजारीबाग जा रही हेमकुंट बस (JH02 Q 6862) जैसे ही कोडरमा बाजार पहुंची, उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक (CG04 JO 8494) का टक्कर उक्त बस से हो गया. टक्कर इतना जोरदार था कि बस में सवार 20 लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारिका राम दलबल मौके पर पहुंचे और बस में फंसे घायलों को निकाल कर सदर अस्पताल भेजा.

हादसे में ये हुए घायल

हादसे में बस चालक नीरज सिंह, सतगांवा निवासी सुमा देवी (65 वर्षीय) पति द्वारिका पांडेय, दसारा निवासी लीलावती देवी (45 वर्षीय) पति भुनेश्वर विश्वकर्मा, बिहार निवासी चंदू प्रसाद (35 वर्षीय), नवादा के मणिलाल और अनिल कुमार, पसरा निवासी सूरज कुमार (32 वर्षीय), शेरू कुमार (22 वर्षीय), पटना निवासी गणेश प्रसाद (41 वर्षीय), झरनाकुंड झुमरीतिलैया निवासी कृष्णा साव (56 ), अंकित कुमार, रोहतास के आमोद सिंह (63 वर्षीय), पटना निवासी आशीष कुमार (20 वर्षीय), बेतिया निवासी जयविकास (30 वर्षीय), हजारीबाग निवासी दीपक मुर्मू (30 वर्षीय), रोहन सिंह (24 वर्षीय), पटना निवासी इजराइल अंसारी, केशवारी निवासी इरशाद अंसारी (36 वर्षीय), उमेश प्रसाद यादव, नवादा निवासी चंद्रकांता प्रसाद शामिल हैं.

Also Read: Jharkhand Crime News : नेपाल के 2 युवक अवैध शराब के साथ कोडरमा के चंदवारा में गिरफ्तार, बिहार के रास्ते जाने की थी कोशिश

इनमें से चंद्रकांता प्रसाद की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर हॉस्पिटल में इलाज के बाद चिकित्सकों से उसे रांची के रिम्स कर दिया. वहीं, अन्य घायलों का इलाज सदर हॉस्पिटल में किया गया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें