23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Crime News : झुमरीतिलैया में गौशाला की जमीन मापने गये अंचल कर्मियों से दुर्व्यवहार, फाड़े कागजात

Jharkhand Crime News, Koderma News, झुमरीतिलैया (कोडरमा) : झुमरीतिलैया में जमीन माफियाओं का हौसला इस कदर बढ़ा हुआ है कि सोमवार को अंचल कर्मी के हाथ से नक्शा और प्लॉट पर काबिज व्यक्तियों की सूची से संबंधित कागजात को छीनकर फाड़ डाला. कर्मियों को अपशब्द कहे. दोबारा मापी के लिए आने पर देख लेने की धमकी दी. डरे- सहमे अंचल कर्मी इस वाकये के बाद मौके से लौट आये और सीधे तिलैया थाना पहुंचे. घटना को लेकर अंचल कर्मियों ने संयुक्त रूप से थाना में लिखित आवेदन दिया है.

Jharkhand Crime News, Koderma News, झुमरीतिलैया (कोडरमा) : कोडरमा डीसी के निर्देश पर इन दिनों झुमरीतिलैया शहरी क्षेत्र में जमीन संबंधित मामलों को लेकर जांच में तेजी आयी है. साथ ही अब माफियाओं द्वारा विरोध भी शुरू हो गया है. सोमवार को गौशाला समिति की जमीन की मापी करने गये अंचल कार्यालय की टीम के साथ दुर्व्यवहार हुआ.

झुमरीतिलैया में जमीन माफियाओं का हौसला इस कदर बढ़ा हुआ है कि सोमवार को अंचल कर्मी के हाथ से नक्शा और प्लॉट पर काबिज व्यक्तियों की सूची से संबंधित कागजात को छीनकर फाड़ डाला. कर्मियों को अपशब्द कहे. दोबारा मापी के लिए आने पर देख लेने की धमकी दी. डरे- सहमे अंचल कर्मी इस वाकये के बाद मौके से लौट आये और सीधे तिलैया थाना पहुंचे. घटना को लेकर अंचल कर्मियों ने संयुक्त रूप से थाना में लिखित आवेदन दिया है.

जानकारी के अनुसार, वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अंचल निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी अनमोल कुजूर, सरकारी अमीन सुधीर कुमार मंगलवार दोपहर को यदुटांड मौजा स्थित गौशाला समिति की जमीन की मापी करने गये थे. इसी दौरान उक्त घटना घटी. सरकारी कागजात फाड़ने, कामकाज में बाधा डालने का आरोप यदुटांड निवासी महावीर यादव पिता स्वर्गीय खेदन यादव व रवि यादव पिता प्रकाश यादव पर लगा है.

Also Read: Railway Trackman Promotion : रेलवे ट्रैक मैन की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू, जानें कितने ट्रैक मैन के पदोन्नति पर बनी है सहमति
14.91 डिसमिल जमीन की होनी है मापी, कई ने कर रखा है कब्जा

घटना को लेकर दिये गये लिखित आवेदन में कहा गया है कि श्री गौशाला समिति, कोडरमा का ऑनलाइन मापी को लेकर वाद 21, 22, 23/2020-21 के आलोक में अंचल अधिकारी ने जमीन की मापी का निर्देश दिया है. जमीन की मापी का कार्य 3 से 5 फरवरी तक किया जाना था, पर कुछ कार्य अधूरा रह जाने की वजह से सोमवार को थाना नंबर 5 के खाता नंबर 8, 13 व 10 के प्लॉट नंबर 11 रकवा 2.11 एकड़, प्लॉट नंबर 13 रकवा 11 एकड़, प्लॉट नंबर 17.22,32 रकवा 1.80 एकड़ जमीन की मापी को लेकर कार्य किया जा रहा था. इस दौरान समिति की तरफ से पवन कुमार, चंदन सिंह, विजय कुमार सिंह, अरुण दास, संजय यादव, उमेश यादव, नागेश्वर यादव भी मौजूद थे. इनकी मौजूदगी में नक्शा के अनुसार मापी कर काबिज लोगों की सूची तैयार की जा रही थी.

इसी बीच महावीर यादव व रवि यादव आये और नक्शा के अलावा काबिज लोगों की सूची हाथ से छीनकर फाड़ दिया. अपशब्द कहे व दोबारा मापी के लिए नहीं आने की धमकी दी. थाना को दिये गये आवेदन में अंचल कर्मियों के अलावा पवन कुमार, जागेश्वर यादव, संजय यादव, विजय कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, उमेश यादव व चंदन सिंह आदि के भी हस्ताक्षर हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Posted By : Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें