Jharkhand Crime news: कोडरमा जिला अंतर्गत नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनाडीह में 20 वर्षीय विवाहित दलित महिला के साथ इलाज के दौरान झोलाछाप डॉक्टर द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर पीड़िता ने नवलशाही थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में महिला ने झोलाछाप डॉ मनोज ठाकुर पिता झरी ठाकुर को आरोपी बनाया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या है मामला
आवेदन में बताया गया है कि तीन मार्च की देर शाम वह अपनी सास के साथ मनोज ठाकुर के डिस्पेंसरी में पेट दर्द का इलाज कराने गयी थी. इसी दौरान उक्त डॉक्टर उसकी सास को बाहर बैठाकर उसे कमरे के अंदर ले गया और फिर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा तथा दुष्कर्म का प्रयास किया. उसके द्वारा विरोध करने पर चाकू से जान मारने की धमकी भी दी गयी, लेकिन वो किसी तरह चिल्लाते हुए बाहर भागी और सास के साथ घर आ गयी.
6 मार्च को मामला हुआ दर्ज
घटना के दिन उसके पति घर पर नहीं थे. 4 मार्च को जब उसके पति घर आये, तो उसने घटना के बारे में पति को जानकारी दी. इसके बाद उसके पति ने अपने माता-पिता के साथ फुलवरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को घटना की जानकारी दी. उन्होंने घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज कराने की सलाह दी, जिसके बाद 6 मार्च को थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया. थाना प्रभारी पंचम तिग्गा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया गया.
Posted By: Samir Ranjan.