जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के बगरीडीह में दलित समुदाय की 20 वर्षीया एक युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ने में सफलता पायी है़ यही नहीं, पुलिस इस मामले में जांच के बाद खुलासा करने की तैयारी में है़ शनिवार को पुलिस इस पूरे मामले का पटापेक्ष कर सकती है़.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बगरीडीह की एक युवती ने डोमचांच थाना में आवेदन दिया था. आवेदन में कहा था कि बुधवार की देर रात जब वह शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी गांव के ही मुसफ्फर अंसारी व उसके साथ अज्ञात दो युवक पहुंचे. तीनों युवक मुझे उठा कर मेरे घर के पीछे वाले कुएं के पास ले गये और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे.
मुसफ्फर अंसारी ने मेरे साथ दुष्कर्म किया़ यही नहीं, दोनों युवकों ने भी दुष्कर्म करने का प्रयास किया़ बाद में तीनों ने जान मारने की नियत से घर के पीछे वाले कुएं में धकेल दिया़ शोर मचाने पर लोगों ने मुझे बाहर निकाला़ युवती के आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था़ बताया जाता है कि जांच के दौरान पुलिस को कई जानकारी मिली है़.
इसके आधार पर आरोपी को पकड़ा गया़ है पुलिस ने कितने आरोपियों को पकड़ा है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, पर शनिवार को पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है़ पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि बहुत जल्द पूरा मामला सामने रखा जायेगा़ आवेदन में मामले को जिस तरह गंभीर बताया गया है, उस नजरिये से जांच कर खुलासा किया जायेगा़ घटना में कितनी सत्यता है और उसमें क्या सच्चाई है, इसकी जानकारी जुटायी जा रही है़