36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

परसाबाद पिकेट प्रभारी सहित 85 नये संक्रमित, बहेरवाटांड से एक ही परिवार के 17 कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus in Jharkhand, Koderma news : कोडरमा जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का प्रसार हुआ है. एक दिन में रिकाॅर्ड 85 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. नये संक्रमितों में परसाबाद पिकेट प्रभारी एवं अन्य शामिल हैं. हालांकि, इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों की पहचान के पीछे ज्यादा लोगों की जांच होना बताया जा रहा है. वहीं, जिला मुख्यालय स्थित बहेरवाटांड निवासी एक ही परिवार से जुड़े 17 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

Coronavirus in Jharkhand, Koderma news : कोडरमा बाजार : कोडरमा जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का प्रसार हुआ है. एक दिन में रिकाॅर्ड 85 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. नये संक्रमितों में परसाबाद पिकेट प्रभारी एवं अन्य शामिल हैं. हालांकि, इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों की पहचान के पीछे ज्यादा लोगों की जांच होना बताया जा रहा है. वहीं, जिला मुख्यालय स्थित बहेरवाटांड निवासी एक ही परिवार से जुड़े 17 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

जानकारी के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की शीघ्र पहचान के लिए डीसी रमेश घोलप के निर्देश पर गुरुवार को सभी प्रखंड मुख्यालयों में जांच शिविर का आयोजन किया गया. रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से शिविरों में कुल 1361 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 43 लोग पॉजिटिव पाये गये. मरकच्चो में 230 लोगों की जांच में 4, जयनगर में 216 लोगों की जांच में 12, चंदवारा में 228 लोगों की जांच में 8, डोमचांच में 145 लोगों की जांच में 8, कोडरमा प्रखंड मुख्यालय (झुमरीतिलैया) में हुए 263 लोगों की जांच में 11 पॉजिटिव निकले.

वहीं, सतगांवा में 279 लोगों की जांच में सभी निगेटिव पाये गये. इसके अलावा सदर अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया. सदर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से हुई जांच में 31 लोग संक्रमित पाये गये. इसमें जिला मुख्यालय स्थित बहेरवाटांड निवासी एक ही परिवार से जुड़े 17 लोग शामिल हैं. इसके अलावा आरटीपीसीआर से हुई जांच में 10 लोग पॉजिटिव पाये गये. झुमरीतिलैया स्थित ब्लॉक मैदान में आयोजित शिविर में संक्रमित मिले 11 लोगों में गत दिन जान गंवाने वाले व्यक्ति के 3 परिजन, 3 सहिया, एक सेविका एवं अन्य शामिल हैं. शिविर में सीओ अशोक राम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रंजीत कुमार एवं अन्य मौजूद थे.

Also Read: सब्जी दुकान में काम करने को मजबूर हुए अंतरराष्ट्रीय व्हील चेयर क्रिकेट खिलाड़ी अनवर, आर्थिक स्थिति खराब
जयनगर में 216 की जांच, 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव

डीसी के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगाये गये कोरोना मेघा जांच शिविर में प्रखंड, अंचल, थाना, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना के कर्मियों की जांच की गयी. कुल 216 लोगों की जांच में 12 संक्रमित पाये गये. शिविर में बीडीओ अमित कुमार, सीओ विजय हेमराज खलको, एमओ एवं केबीके के कर्मियों ने भी जांच करायी. जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी. वहीं, परसाबाद पिकेट प्रभारी एवं 1 जवान, 3 सेविकाएं, 1 पोषण सखी एवं 1 प्रखंड कर्मी के अलावा 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नम्रता प्रिया, सीएचओ महेश कुमार बुनकर, एमपीडब्ल्यू अनिल कुमार पासवान, आउट सोर्सिंग कर्मी विरेंद्र कुमार, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक शैलेंद्र तिवारी, डाॅ अजीत कुमार मंडल, सीएचओ खुशाला राम, एमपीडब्ल्यू प्रदीप कुमार, आउट सोर्सिंग कर्मी दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.

मरकच्चो में 230 लोगों की जांच, 4 पॉजिटिव

मरकच्चो प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को शिविर लगाकर आंगनबाड़ी सेविकाओं, जन वितरण प्रणाली दुकानदारों, प्रखंड एवं अंचल कर्मियों आदि का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच की गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि 230 लोगों की जांच में 226 की रिपोर्ट निगेटिव एवं 4 की पॉजिटिव आयी. मौके पर डॉ दिनेश कुमार, डॉ राकेश सिंह, नरेश चौधरी, श्याम कुमार, सुनील कुमार साव, राहुल कुमार, प्रदीप कुमार, सुमन कुमार, गंगाधर दास, मैरी पुष्पा कुल्लू, शंभू प्रसाद, एएनएम कविता कुमारी, रीता कुमारी, मिथिलेश प्रसाद, सिकंदर सिंह आदि मौजूद थे.

डोमचांच में 145 की जांच, 8 संक्रमित

डोमचांच प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को शिविर लगाकर कोरोना की जांच की गयी. इस दौरान 145 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. मौके पर डॉ सुमेश कुमार, एएनएम नीलू कुमारी, जमाल अख्तर, मणिकांत, दिनेश यादव, सुनील कुमार, सुखी परवीन, कमलजीत कुजूर, उत्तम ओझा, अशोक साव आदि मौजूद थे.

चंदवारा में 228 लोगों की जांच, 8 पॉजिटिव

चंदवारा प्रखंड परिसर स्थित सांस्कृतिक भवन में कोविड-19 की जांच को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल 228 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 8 लोग संक्रमित मिले. संक्रमितों में 5 महिलाएं एवं 3 पुरुष शामिल हैं. शिविर का आयोजन अंचलाधिकारी मोहम्मद मुजाहिद अंसारी, बीडीओ संजय कुमार यादव, थाना प्रभारी शाहिद रजा की मौजूदगी में हुआ.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें