जयनगर. प्रखंड के सतडीहा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य उमा देवी ने डीसी कोडरमा को ज्ञापन देकर सतडीहा पंचायत व जयनगर पश्चिमी की सीमा पर अवस्थित अक्तो नदी के पुल पर बने दोनों तरफ की सड़क के तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि जर्जर सड़क के कारण अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. हादसों को रोकने के लिए सड़क की मरम्मत जरूरी है.