29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

खूंटी के पिकनिक स्पॉट में तैनात होंगे सुरक्षा बल, एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दिया निर्देश

खूंटी एसपी अमन कुमार ने क्राइम मीटिंग में जिले के पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया. कहा कि नये साल में पर्यटकों के आगमन को देखते हुए उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो. वहीं, अफीम की खेती के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया.

Jharkhand News: नया साल आने वाला है. इस नये साल में लोग घूमने-फिरने ज्यादा पसंद करते हैं. खूंटी में भी कई पर्यटक स्थल हैं जहां लोग नये साल में आनंद उठा सकते हैं. इसको देखते हुए खूंटी एसपी अमन कुमार ने पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया है. कहा कि पर्यटकों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है.

क्राइम मीटिंग में खूंटी एसपी ने दिये कई निर्देश

खूंटी एसपी कार्यालय सभागार में मंगलवार को क्राइम मीटिंग किया गया. जिसमें एसपी अमन कुमार ने मामलों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने सभी थाना प्रभारी को पांच वर्ष पुराने मामलों पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया है. पांच वर्ष से पुराने मामलों को एक माह में पूरा करने के लिए कहा है. वहीं, वारंट और कुर्की जब्ती सहित अन्य मामलों का भी जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया.

अफीम की खेती के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश

एसपी ने बताया कि जिले में कांडों के निष्पादन की संख्या दर्ज हो रहे मामलों से अधिक है. बैठक में अफीम की खेती के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने को लेकर विशेष रूप से चर्चा किया गया. एसपी ने सभी थाना प्रभारी को बीडीओ, सीओ और ग्राम प्रधान से मिलकर गांवों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. ग्रामीणों को अफीम की खेती खुद नष्ट करने के लिए अपील करने के लिए कहा. कहा कि अगर कोई अफीम की खेती को नष्ट नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें. वहीं, जहां-जहां पिछले वर्ष अफीम की खेती हुई थी उनका फिर से सत्यापन करने का निर्देश दिया.

Also Read: लातेहार के छिपादोहर मेें टीचर की मांग को लेकर छात्रों का हंगामा, स्कूल के मेन गेट में जड़ा ताला

तीन हजार एकड़ का सत्यापन

एसपी ने बताया कि लगभग तीन हजार एकड़ का सत्यापन किया जाना है. जिसमें से डेढ़ हजार एकड़ का सत्यापन हो चुका है. एसपी ने इस महीने के अंत तक सत्यापन करने का निर्देश दिया. इससे कहां-कहां अफीम की खेती हो रही है इसका पता चल जायेगा. वहीं, लगातार सूचना संकलन करने का भी निर्देश दिया. एसपी ने अफीम की खेती में संलिप्त और बेल पर निकले अपराधियों का सत्यापन करने तथा उनके गतिविधियों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया. बैठक में पुलिस के विभिन्न सेक्शन के कार्यों की भी समीक्षा की गयी. बैठक में एएसपी अभियान, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी और अन्य उपस्थित थे.

पिकनिक स्पॉट में तैनात होंगे अतिरिक्त सुरक्षा बल : एसपी

एसपी अमन कुमार ने बताया कि नये साल का मौका को देखते हुए पिकनिक स्पॉट में सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम किये जायेंगे. इसके लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है. वे लगातार पिकनिक स्पॉट तथा आसपास के दुकानदार और लोगों के संपर्क में हैं. भीड़ बढ़ने पर सभी स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किये जायेंगे. डैम में भी नाविकों को बिना लाइफ जैकेट के किसी को वोटिंग नहीं करने देने का निर्देश दिया गया है. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी दिशा-निर्देश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें