28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

प्रभात खबर इंपैक्ट : खूंटी के रनिया से लापता बच्चों के मामलों में रेस हुई पुलिस, परिजनों में जगी उम्मीद

jharkhand news: प्रभात खबर में खूंटी के लोहागढ़ से भाई-बहन के लापता होने की खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस रेस हो गयी है. पुलिस के अधिकारियों ने बच्चों के माता-पिता से बात करने के बाद उनके बेटे से बात कराया. वहीं, बेटी की खोजबीन जारी है.

Jharkhand news: खूंटी जिला अंतर्गत रनिया प्रखंड के लोहागढ़ निवासी कमल लोहरा और उसकी पत्नी नीलमणि देवी की गरीबी तथा उनके बच्चे के लापता होने से संबंधित खबर प्रभात खबर में छपने के बाद पुलिस प्रशासन की नींद खुली. बुधवार को अखबार में खबर प्रमुखता से छपने के बाद ना सिर्फ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उनके पास पहुंचे, बल्कि लापता बच्चों की खोजबीन भी शुरू कर दी गयी. इस दौरान हैदराबाद गये बेटे से माता-पिता की पुलिस ने बात करायी.

पुलिस ने लापता बेटे का लगाया पता, माता-पिता से करायी बात

मुखिया वरदानी कंडुलना और भाजपा प्रखंड अध्यक्ष निखिल कंडुलना कमल लोहरा और उसकी पत्नी नीलमणि को लेकर तोकेन पिकेट पहुंचे. जहां उनकी समस्याओं को सुना गया. तोकेन पिकेट के एसआई पंकज कुमार और निशांत केरकेट्टा ने बताया कि दंपती के बच्चों की तलाश शुरू कर दी गयी है. उन्होंने हैदराबाद गये बेटे आकाश लोहरा का पता लगाया और कमल लोहरा से बात कराया. पुलिस ने ठेकेदार से बात कर आकाश लोहरा को वापस भेजने के लिए राजी कर लिया गया. उम्मीद है आकाश जल्द अपने माता-पिता के पास पहुंचेगा. अपने बेटे से बात कर कमल लोहरा और नीलमणि देवी भावुक हो उठे.

बेटी की खोज के प्रयास शुरू

वहीं, बेटी नंदनी कुमारी का भी पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. इसके लिए दंपती से लिखित आवेदन लिया गया. पुलिस ने बेटी को भी तलाश कर लाने का भरोसा दिया है. पिकेट में ही मुखिया वरदानी कंडुलना ने दंपती से आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन लिया. इस संबंध में बीडीओ संदीप कुमार भगत ने बताया कि कमल लोहरा और नीलमणि देवी का आधार कार्ड बनने के तत्काल बाद राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य सरकारी सुविधाएं प्रदान की जायेगी.

Also Read: अफीम की खेती में लगे लोगों पर होगी कार्रवाई, खूंटी एसपी ने पुलिस अधिकारियों को दिये कई सख्त निर्देश
गरीबी में गुजर-बसर कर रहे दंपती

कमल लोहरा और पत्नी नीलमणि देवी गरीबी में गुजर बसर कर रहे हैं. उनके पास रहने के लिए एक छत तक नहीं है. किसी तरह तिरपाल को बांस और लकड़ी के सहारे ढक कर रहते हैं. हालत ऐसी है कि उनके पास आधार कार्ड तक नहीं है. ऐसे में किसी भी सरकारी योजना का लाभ उन तक नहीं पहुंचती थी. ऐसा नहीं है कि वे किसी सुदूरवर्ती गांव में रहते हैं. वे रनिया-मरचा मुख्य पथ पर प्रखंड मुख्यालय से लगभग 16 किलोमीटर दूर लोहागढ़ में रहते हैं.

चार साल पहले बेटा गया था हैदराबाद

कमल लोहरा ने बताया कि उसका 18 वर्ष का पुत्र आकाश लोहरा और 15 साल की पुत्री नंदनी कुमारी है. उसकी बेटी नंदनी कुमारी दो माह से गायब है. वही, बेटा चार साल पहले विश्रामपुर निवासी सनिका मुंडा हैदराबाद में काम दिलाने के नाम पर ले गया था. जहां विजयवाड़ा में वह मकान बनाने वाले एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी करता है. कमल ने कहा कि चार माह पूर्व बेटे से बात हुई थी. उसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ है. चार साल पहले जब बेटा काम करने गया था, तो एक बार 2500 रुपये भेजा था.

गुजरात गयी बेटी का कोई पता नहीं

कमल की पत्नी नीलमणि ने बताया कि दो माह पूर्व बेटी नंदनी कुमारी भी घर से काम करने के लिए गुजरात बोतल फैक्ट्री जाने की बात कहकर निकली थी. तब से अब तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. वह किसके साथ गयी और कहां है, इसकी भी जानकारी किसी को नहीं है. वहीं, कमल लोहरा ने बताया कि गरीबी और लाचारी के कारण वह अपने बेटे और बेटी की खोज करने में असमर्थ हैं.

Also Read: Jharkhand Naxalites news: 3 PLFI नक्सली खूंटी के रनिया से गिरफ्तार, पुलिस के साथ मुठभेड़ में था शामिल
प्रभात खबर का जताया आभार

गरीबी से तंग आकर उनके बच्चे काम की तलाश में दूसरे राज्य पलायन कर गये. इसके बाद भी ना तो किसी सरकारी कर्मी, न किसी पंचायत प्रतिनिधि और न ही किसी अन्य ने उनकी सुध ली. प्रभात खबर में उनके संबंध में खबर छपते ही सबको उसकी चिंता हो गयी. अब उसे सरकारी योजनाओं से जोड़ने काम शुरू हुआ है. कमल लोहरा और नीलमणि देवी ने इसके लिए प्रभात खबर के प्रति आभार प्रकट किया है.


रिपोर्ट : भूषण कांसी, रनिया, खूंटी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें