38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Naxali News: PLFI का एरिया कमांडर करमा उरांव खूंटी के नगड़ा जंगल से गिरफ्तार, मिलेगी कई अहम जानकारी

jharkhand naxal news: खूंटी के नगड़ा जंगल से पुलिस की संयुक्त अभियान में नक्सली संगठन PLFI का एरिया कमांडर करमा उरांव को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने उसके पास से हथियार समेत PLFI का रसीद और 5 मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

Jharkhand Naxal News: नक्सली संगठन PLFI के एरिया कमांडर करमा उरांव को खूंटी पुलिस ने जरियागढ़ थाना क्षेत्र के नगड़ा जंगल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, दो गोली, PLFI का चंदा रसीद और 5 मोबाइल फोन बरामद किया है. इस बात की जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने पत्रकारों को दी.

किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था नक्सली

एसपी श्री शेखर ने बताया कि खूंटी के जरियागढ़ और लापुंग थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित नगड़ा जंगल में नक्सली संगठन PLFI के एक दस्ते के सक्रिय होने की सूचना मिली थी. वे किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. सूचना के आधार पर एएसपी अभियान रमेश कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, रेंज क्यूएटी सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 94 बटालियन की संयुक्त टीम गठित कर छापामारी किया गया. जिसमें करमा उरांव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

विभिन्न थानों में 44 मामले दर्ज

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ कर्रा, लापुंग, कमडारा, हटिया और जरियागढ़ थाना में 44 मामले दर्ज हैं. पूर्व में जेल भी जा चुका है. लगभग एक साल पूर्व जेल से बाहर आया था. इसके बाद वह फिर से PLFI में सक्रिय हो गया था. इस दौरान उन्होंने कई घटनाओं को अंजाम भी दिया.

Also Read: झारखंड के गुमला में विस्फोटक से भरा ट्रक गायब, शराब के नशे में धुत मिले चालक और खलासी

छापामारी अभियान में ये अधिकारी रहें शामिल

एसपी श्री शेखर ने बताया कि तिलकेश्वर गोप गांव आया हुआ था. करमा उरांव उसके साथ आया हुआ था. इसी सूचना के आधार पर विशेष टीम ने छापामारी कर नक्सली करमा उरांव को गिरफ्तार किया. इस छापेमारी अभियान में एएसपी अभियान रमेश कुमार, सीआरपीएफ 94 बटालियन द्वितीय कमान अधिकारी पीआर मिश्र, एसडीपीओ तोरपा ओम प्रकाश तिवारी, झारखंड जगुआर के एजी दिलीप सिंह, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, जरियागढ थाना प्रभारी मनीष कुमार, तपकरा थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, रनिया थाना प्रभारी पंकज कुमार और अन्य शामिल थे.

रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें