34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

खूंटी में गेंदा फूल का तीन करोड़ रुपये से अधिक का हुआ कारोबार, हर घर में फैल रही सुगंध

दीपावली पर घर, दुकान, मकान सजाने के लिए गेंदा फूल की विशेष मांग रहती है. राजधानी में गेंदा फूल की जरूरत को आसपास के जिलों विशेष कर खूंटी के किसान पूरा कर रहे हैं. यहां किसानों ने रांची के अलावा अन्य जिलों में गेंदा फूल बेच कर करीब तीन करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है.

मनोज सिंह , रांची

Khunti News: दीपावली पर घर, दुकान, मकान सजाने के लिए गेंदा फूल की विशेष मांग रहती है. राजधानी में गेंदा फूल की जरूरत को आसपास के जिलों विशेष कर खूंटी के किसान पूरा कर रहे हैं. यहां किसानों ने रांची के अलावा अन्य जिलों में गेंदा फूल बेच कर करीब तीन करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है.

महिलाएं ही कर रही कारोबार

जनजातीय बहुल खूंटी जिले में फूल उपजाने और उसे बाजार तक पहुंचानेवालों में ज्यादातर महिलाएं ही हैं. इस काम में इस वर्ष करीब 1200 महिला किसान लगी थीं. इन लोगों ने करीब 24 लाख गेंदा फूलों की लड़ी तैयार की है. थोक में 15 से 20 रुपये प्रति लड़ी के हिसाब से बेच रही हैं. इस बार कई महिला किसानों ने 25 से 30 हजार रुपये की कमाई की है. इससे कोरोना संकट के दौर में आयी तंगी को दूर करने में मदद मिली है.

ऑफ सीजन में भी हुई बेहतर कमाई

खूंटी जिले में प्रदान संस्था की मदद से महिला किसानों ने गेंदा फूल लगाये थे. किसानों को फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (एफपीओ) के माध्यम से खड़गपुर से गेंदा का पौधा दिया गया था. एक पौधा 60 पैसे प्रति की दर से उपलब्ध कराया था. 10 डिसमिल में एक हजार पौधा लगाये जाते हैं. एक पौधे में एक लड़ी तैयार होती है. पौधा में फूल तैयार होने में 60 से 70 दिन लग जाते हैं. फूल तैयार होने में कुल लागत दो रुपये तक होती है. यह थोक में 15 से 20 रुपये बिक जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें