झारखंड विधानसभा से स्थानीय नीति और OBC आरक्षण बिल पारित होने पर खूंटी में JMM कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में 1931 के खतियान आधारित स्थानीय नीति और ओबीसी आरक्षण विधेयक पारित होने पर JMM कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. खूंटी के भगत सिंह चौक में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया.

By Samir Ranjan | November 11, 2022 6:12 PM

Jharkhand News: झारखंड विधानसभा में शुक्रवार को 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण विधेयक के पारित होने पर राज्यभर में झामुमो कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. इसी कड़ी में खूंटी के भगत सिंह चौक में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक-दूसरे को तथा लोगों को मिठाई खिलाकर बधाई दिया.

झारखंड सरकार राज्य में हित में ले रहे फैसले

इस मौके पर जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड के हित में नित नये-नये फैसले लिये जा रहे हैं. इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा केबिनेट से पारित खतियान आधारित स्थानीय नीति और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण विधेयक को विधानसभा से पारित किया गया. यह ऐतिहासिक कार्य हेमंत सरकार के नेतृत्व में हुआ है. इससे झारखंड के सभी आदिवासी और मूलवासियों को फायदा पहुंचेगा. राज्य सरकार के फैसले से सभी झारखंड वासियों में हर्ष का माहौल है.

हेमंत सरकार के प्रति राज्यवासियों का बढ़ा विश्वास

इस मौके पर अन्य नेताओं ने कहा कि झारखंड सरकार के इस कदम से राज्य वासियों का हेमंत सरकार के प्रति विश्वास और बढ़ा है. साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा. राज्य की जनता सब देख रही है कि कौन सरकार किसके हित में काम करती है. कहा कि एक ओर सरकार गांव-घर तक पहुंच कर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है, वहीं अपने किये वादे पर लगातार काम कर रही है.

Also Read: झारखंड के वीर शहीद और आंदोलनकारियों का सपना हुआ साकार, CM हेमंत बोले- आज का दिन ऐतिहासिक, देखें Pics

सर्किट हाउस में जिला समिति की बैठक

इससे पहले सर्किट हाउस में जिला समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. मौके पर जिला सचिव गुलशन सिंह मुंडा, उपाध्यक्ष मगन मंजीत तियू, भोला नाथ लाल, मकसूद अंसारी, स्नेहलता कंडुलना, सुशील पहान, सुदीप गुड़िया, राजेन कुजूर, हेमंत तोपनो, विरेन कंडुलना, असगरी खातून, मोजीर अंसारी, सुभाष कोंनगाडी, देगनाथ मघहिया, शेख फिरोज, आलोक रितेश डूंगडूंग सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version