32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand News: खूंटी में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन, लाभुकों के बीच किया गया परिसंपत्तियों का वितरण

खूंटी में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए हाई कोर्ट के न्यायाधीश सह जोनल जज डॉ. एसएन पाठक ने स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिये. स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा धन है. इसके साथ ही उन्होने लाभुकों के बीच योजनाओं का लाभ पहुंचाया.

Khunti news: खूंटी में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए हाई कोर्ट के न्यायाधीश सह जोनल जज डॉ. एसएन पाठक ने स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिये. स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा धन है. बदलते परिवेश में अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य मेला का आयोजन गांवों तक ले जाना चाहिये. वहीं ग्राम स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य संरचना और चिकित्सा संसाधनों को बेहतर बनाने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि लीगल शिविर का आयोजन सुदूर ग्राम में भी किया जाये. इससे अंतिम व्यक्ति तक सुगम रूप से अधिकारों के प्रति जागरूकता आयेगी.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रयास

आगे कहा कि खूंटी में पर्यटन की दृष्टिकोण से भी बहुत संभावनाएं हैं. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यप्रकाश ने कहा कि लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ सराहनीय है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें. उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रयास करना हमारी प्राथमिकता है. मेला के माध्यम से एक ही परिसर में मातृत्व शिशु स्वास्थ्य, हृदय रोग, कैंसर, न्यूरो सहित अन्य गंभीर रोगों का इलाज किया गया. आगे कहा कि जिला को पर्यटन केंद्र के रूप में भी विकसित किया जा रहा है. मौके पर एसपी अमन कुमार सहित न्यायिक अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे.

तीन हजार से अधिक लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

स्वास्थ्य शिविर में चलकद सहित आसपास के दर्जनों गांवों के तीन हजार से अधिक व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इसके लिए 20 स्टॉल बनाये गये थे. जहां रांची मेडिका और सदर अस्पताल खूंटी के चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की गयी. शिविर में अलग-अलग जोन बनाकर मरीजों की प्राथमिक जांच की गयी. इसके बाद विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा जांच किया गया. मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ दवा दिया गया. वहीं आवश्यकता के अनुसार उपकरण और यंत्र का वितरण किया गया.

परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

स्वास्थ्य मेला के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, कृषि विभाग, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि हाई कोर्ट के न्यायाधीश डॉ एसएन पाठक ने लाभुकों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें