Jharkhand News: खूंटी के अनिगड़ा में ऑटो और बाइक में जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत, आठ घायल

खूंटी के अनिगड़ा में ऑटो और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग घायल हो गये. इसमें चार लोगों की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया गया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो और बाइक के परखच्चे उड़ गये.

By Samir Ranjan | December 19, 2022 10:03 PM

Jharkhand News: खूंटी-मुरहू पथ स्थित अनिगड़ा में सोमवार की देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में एक ऑटो और एक बाइक की आपस में भिड़ंत हो गयी. हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी, वहीं आठ लोग घायल हो गये. इसमें चार घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. इधर, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो और बाइक के परखच्चे उड़ गये. वहीं, कई सवारी ऑटो के शीशा तोड़कर बाहर सड़क पर गिर गये.

तीन लोगों की मौत और आठ घायल

इस हादसे में ऑटो चालक बंदगांव थाना क्षेत्र के कइका निवासी बोहरा नाग और कोमंत गांव निवास कैथरीन सांडी पूर्ति तथा बाइक सवार खूंटी निवासी गुलशन की मौत हो गयी. वहीं, घायलों में कइका निवासी एडित हपदगड़ा, अेसी एतवारी, अेसी कैरी, गुंडई निवासी अरुण पूर्ति, जसमनी पूर्ति, कैरी बरजो, बरना पूर्ति और बाइक सवार बेड़ो निवासी असीम विवेक तिर्की शामिल है.

कैसे हुई सड़क दुर्घटना

जानकारी के अनुसार, ऑटो खूंटी बाजार से बंदगांव वापस लौट रहा था. वहीं, बाइक मुरहू की तरफ से खूंटी की ओर आ रहा था. इसी क्रम में अनिगड़ा के पास दोनों में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो और बाइक के परखच्चे उड़ गये. वहीं, कई सवारी ऑटो के शीशा तोड़कर बाहर निकल गये. दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों से सदर अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टर घायलों का इलाज करने में जुट गये.

Also Read: साइबर क्रिमिनल्स का हजारीबाग के PDS पोर्टल पर अटैक, बनाए हजारों फर्जी राशन कार्ड, जानें कैसे हुआ खुलासा

चार घायलों को रिम्स किया रेफर

जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन डॉ अजीत खलखो भी अस्पताल पहुंचे और इलाज की स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कैरी बारजो, जसमनी पूर्ति, अरुण पूर्ति और असीम विवेक पूर्ति को रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं, अन्य का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा था. बाइक सवार विवेक पूर्ति ने बताया कि वह अपने दोस्त गुलशन के साथ पेलोल में एक जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान दुर्घटना हुई.

Next Article

Exit mobile version