सीआइ ने किया मुरी स्टेशन का निरीक्षण

मुरी : रांची रेल के कॉर्मिशयल इंस्पेक्टर (सीआइ केटरिंग) मोतीलाल ने सोमवार को मुरी स्टेशन का दौरा किया. इस क्रम में प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो व तीन पर लगे स्टॉल, शीतल पेय की दुकानों व भोजनालय का बारी-बारी से निरीक्षण किया. उन्होंने स्टॉल व दुकानों पर रखे सामान को भी देखा और दुकान के मालिक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 6, 2015 9:41 AM
मुरी : रांची रेल के कॉर्मिशयल इंस्पेक्टर (सीआइ केटरिंग) मोतीलाल ने सोमवार को मुरी स्टेशन का दौरा किया. इस क्रम में प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो व तीन पर लगे स्टॉल, शीतल पेय की दुकानों व भोजनालय का बारी-बारी से निरीक्षण किया.
उन्होंने स्टॉल व दुकानों पर रखे सामान को भी देखा और दुकान के मालिक से पूछताछ की. स्टेशन की खामियों के बारे में पूछे जाने पर मोतीलाल ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. पर मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसे निरीक्षण के नाम पर महज खानापूरी बताया. कहा :मुरी स्टेशन में कई खामियां हैं.
यहां शीतल पेय की दुकानों में चाय मिलते हैं, वहां कॉफी की मशीन भी लगी है, लेकिन दुकानदारों पर कार्रवाई करने की बजाय उनसे इसका कारण जानने तक का प्रयास भी नहीं किया गया.

Next Article

Exit mobile version