रेन वाटर हार्वेस्टिंग से बचायें बरसात का पानी

खलारी : केंद्र व राज्य सरकार जनकल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है. ग्रामीण जागरूक रह कर इन योजनाओं का लाभ लें. उक्त बातें चुरी उत्तरी पंचायत सचिवालय में आयोजित जन चौपाल में गुरुवार को जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने जल शक्ति अभियान के तहत सोखता बनाने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 19, 2019 1:39 AM

खलारी : केंद्र व राज्य सरकार जनकल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है. ग्रामीण जागरूक रह कर इन योजनाओं का लाभ लें. उक्त बातें चुरी उत्तरी पंचायत सचिवालय में आयोजित जन चौपाल में गुरुवार को जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही.

उन्होंने जल शक्ति अभियान के तहत सोखता बनाने पर विशेष जोर दिया. कहा कि बरसात के पानी को रेन वाटर हार्वेस्टिंग बना कर बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले सीसीएल क्षेत्र के कार्यालय व अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग बना कर बरसाती पानी को बचाया जायेगा. इसकी शुरुआत महाप्रबंधक कार्यालय से की जायेगी. बीडीओ नूतन कुमारी ने प्रधानमंत्री आवास और हर वर्ग की विधवाओं के लिए भीमराव अांबेडकर आवास योजना की जानकारी दी.
कहा कि लाभुक गरीब विधवा किसी भी वर्ग से हो सकती है. जिस किसी गरीब परिवार का अभी तक शौचालय नहीं बना है, वे आवेदन दें. अध्यक्षता मुखिया संजय आइंद ने की. जन चौपाल में भ्रमणशील पशु चिकित्सक प्रीति सरोज खोया, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुमन बारला, बीसीओ राम पुकार प्रजापति, बीपीओ गुंजन सिंह, जेइ धनंजय कुमार, रमेश कुमार, जन सेवक आदित्यनाथ झा व ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version