मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण शुरू

खूंटी : जिले में बुधवार से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की शुरू हो गयी. पहले दिन मैट्रिक की परीक्षा में वाणिज्य और गृह विज्ञान की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 146 परीक्षार्थी थे. इसमें से एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. वहीं इंटरमीडिएट में वोकेशनल की परीक्षा थी़ जिसमें मात्र एक परीक्षार्थी था और वह भी अनुपस्थित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2019 1:59 AM

खूंटी : जिले में बुधवार से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की शुरू हो गयी. पहले दिन मैट्रिक की परीक्षा में वाणिज्य और गृह विज्ञान की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 146 परीक्षार्थी थे. इसमें से एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. वहीं इंटरमीडिएट में वोकेशनल की परीक्षा थी़ जिसमें मात्र एक परीक्षार्थी था और वह भी अनुपस्थित रहा.

इस वर्ष कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जिले में सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे ठीक ढंग से कार्य करते पाये गये हैं. तोरपा. तोरपा में दो केंद्र पर मैट्रिक की परीक्षा बुधवार को शुरू हुई. परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही थी. सीओ आशीष कुमार मंडल ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया.

बुंडू : अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो गयी. गुरुवार को मैट्रिक में गृह विज्ञान व वाणिज्य तथा इंटरमीडिएट में वोकेशनल कोर्स की परीक्षा रहने के कारण परीक्षार्थियों की संख्या नगन्य रही. मैट्रिक की परीक्षा में राजकीय बालक मवि सोनाहातू में 48, राजकीय मवि एदलहातू में छह एवं बालिका उवि बुंडू में एक छात्र परीक्षा में शामिल हुआ. वहीं इंटरमीडिएट के वोकेशनल कोर्स में एक मात्र छात्र था, जो अनुपस्थित रहा. परीक्षा के लिए कुल 13 सेंटर बनाये गये हैं. वहीं इंटर की परीक्षा के लिए छह केंद्र बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version