रिसाव से परेशान हैं लोग

खलारी : विश्रामपुर करकट्टा के लोग खदान से निकल रही जहरीली गैस से परेशान हैं. विश्रामपुर के एक तरफ केडीएच के अंतर्गत आनेवाले आउटसोर्सिंग पैच तथा दूसरी ओर केडीएच परियोजना की खदान है, जिससे लगातार जहरीली गैस निकल रही है. दोनों खदानों से निकलनेवाली गैस से विश्रामपुर के लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2017 9:02 AM
खलारी : विश्रामपुर करकट्टा के लोग खदान से निकल रही जहरीली गैस से परेशान हैं. विश्रामपुर के एक तरफ केडीएच के अंतर्गत आनेवाले आउटसोर्सिंग पैच तथा दूसरी ओर केडीएच परियोजना की खदान है, जिससे लगातार जहरीली गैस निकल रही है. दोनों खदानों से निकलनेवाली गैस से विश्रामपुर के लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं खदान के बगल से आवागमन करनेवाले लोगों को भी परेशानी हो रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रबंधन केवल कोयला उत्पादन पर ध्यान दे रहा है, लेकिन खदानों से निकल रही जहरीली गैस की रोकथाम के लिए कोई भी ठोस उपाय नहीं कर रहा है. प्रबंधन खदान में लगी आग पर ओबी डाल कर केवल खानापूर्ति करता है. लोगों का कहना है कि प्रबंधन ने अगर जल्द ही खदान से निकल रही जहरीली गैस को अविलंब बंद नहीं कराया तो, खदान का काम बंद कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version