38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Updates : कोरोना काल में सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण, सूर्य में दिखेगा रिंग ऑफ फायर..पढ़ें, झारखंड की टॉप 5 खबरें…

इस सदी की दुर्लभ खगोलीय घटना वलयाकार (रिंग ऑफ फायर) की तरह दिखनेवाला सूर्य ग्रहण आज लग रहा है. रांची में आज सुबह 10.36 बजे से दोपहर 2.09 बजे तक सूर्य ग्रहण होगा. इसकी अवधि करीब 3.33 घंटे की है. रांची में आंशिक ग्रहण ही दिखेगा. तो झारखंड को लोगों को लिए एक राहत भरी खबर है.. यहां, संक्रमितों के मिलने की संख्या जहां कम हुई है, वहीं मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या बढ़ी है... इधर, राज्यसभा चुनाव के बाद झारखंड की राजनीति की दिशा बदल रही है़. भाजपा और आजसू गठबंधन की नई जमीन तैयार हो रही है़. तो वहीं, झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने कोयला खदानों की नीलामी के केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. झारखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर कोयला खदानों की नीलामी पर रोक लगाने की मांग की है. तो अब रांची में नई ट्रैफिक नियम लागू हो रहा है. सभी चौक-चौराहों को लेफ्ट फ्री किया जायेगा. यानी, चौक-चौराहों पर बायें घूमने के लिए लाल बत्ती पर रूकना नहीं होगा. आज टॉप 5 झारखंड में हा इन्ही खबरों पर करेंगे विस्तार से चर्चा...

सूर्य ग्रहण आज, 55 साल बाद दिखेगा रिंग ऑफ फायर

इस सदी की दुर्लभ खगोलीय घटना वलयाकार (रिंग ऑफ फायर) की तरह दिखनेवाला सूर्य ग्रहण 21 जून को लग रहा है. रांची में रविवार सुबह 10.36 बजे से दोपहर 2.09 बजे तक सूर्य ग्रहण होगा. इसकी अवधि करीब 3.33 घंटे की है. रांची में आंशिक ग्रहण ही दिखेगा. पूरा पढ़ें…

Also Read: सूर्य ग्रहण आज, 55 साल बाद दिखेगा रिंग ऑफ फायर

झारखंड में घट रही कोरोना संक्रमण की दर

झारखंड में कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या जहां कम हुई है, वहीं मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या बढ़ी है. 14 जून से लेकर 20 जून तक 298 संक्रमित मिले, जबकि 588 मरीज स्वस्थ हुए. यानी जितने मरीज मिले हैं, उससे दोगुने स्वस्थ भी हुए….पूरा पढ़ें…

Also Read: झारखंड में घट रही कोरोना संक्रमण की दर : 20 जून को ग्रोथ रेट 2.90 प्रतिशत रहा, तो रिकवरी रेट 60.73 % हो गया

उपचुनाव में दिखेगा राज्यसभा चुनाव का साइड इफैक्ट

राज्यसभा चुनाव के बाद झारखंड की राजनीति की दिशा बदल रही है़ भाजपा और आजसू गठबंधन की जमीन तैयार हो रही है़ पिछले विधानसभा चुनाव में दोनों ही दल एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरे थे, नुकसान दोनों को हुआ़ राजनीति भांप अब राज्यसभा चुनाव में साथ आये है़ं. इधर यूपीए का एक वोट लेकर एनडीए कुछ खास नहीं कर पायी, लेकिन उपचुनाव में इस जीत को भुनायेगी़ यूपीए को अपनी दुमका व बेरमो सीट बचाने की चुनौती होगी़.पूरा पढ़ें…

Also Read: विधानसभा उपचुनाव : उपचुनाव में दिखेगा राज्यसभा चुनाव का साइड इफैक्ट

कोयला खदानों की नीलामी क्यों रोकना चाहती है झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने कोयला खदानों की नीलामी के केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. झारखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर कोयला खदानों की नीलामी पर रोक लगाने की मांग की है. पूरा पढ़ें…

Also Read: कोयला खदानों की नीलामी क्यों रोकना चाहती है झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार, उठाया यह बड़ा कदम
शहर के सभी चौक-चौराहे होंगे लेफ्ट फ्री

राजधानी के चौक-चौराहों पर यातायात सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सभी चौक-चौराहों को लेफ्ट फ्री (बायां मुक्त संचालन) किया जायेगा. यानी, चौक-चौराहों पर बायें घूमने के लिए लाल बत्ती पर रूकना नहीं होगा.पूरा पढ़ें…

Also Read: नयी ट्रैफिक व्यवस्था : शहर के सभी चौक-चौराहे होंगे लेफ्ट फ्री

Post by : pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें