28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand: कृषि विभाग में 22 साल बाद पद हुए चिन्हित, अब होंगे 375 अधिकारी

कृषि विभाग में अब अधिकारियों के 375 पद होंगे. कृषि विभाग ने राज्य गठन के 22 साल बाद पदों का चिह्नितकरण कर लिया है. कई नये पद बनाये गये हैं. संयुक्त बिहार के समय प्राप्त जिलों के आधार पर ही पदों का चिह्नितिकरण किया गया है. अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Jharkhand News: कृषि विभाग में अब अधिकारियों के 375 पद होंगे. कृषि विभाग ने राज्य गठन के 22 साल बाद पदों का चिह्नितकरण कर लिया है. कई नये पद बनाये गये हैं. संयुक्त बिहार के समय प्राप्त जिलों के आधार पर ही पदों का चिह्नितिकरण किया गया है. बिहार से जो पद मिले थे, उसमें संशोधन भी किया गया है. राज्य कैबिनेट से अनुमोदन के बाद के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

गैर संवर्गीय होगा कृषि निदेशक का पद

जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य में कृषि निदेशक का पद गैर संवर्गीय होगा. संवर्गीय में अपर कृषि निदेशक का एक, संयुक्त कृषि निदेशक का नौ, उप कृषि निदेशक सह जिला कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष का 47, सहायक कृषि निदेशक, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष का 59 पद होगा. मूल कोटि वर्ग में 258 पद होगा. इस तरह कुल 375 पद चिह्नित कर लिये गये हैं.

सभी प्रमंडल में होंगे ज्वाइंट डायरेक्टर ऑफ एग्रीकल्चर का पद

राज्य के सभी प्रमंडल में संयुक्त कृषि निदेशक (जेडीए) का पद होगा. अभी पलामू में जेडीए का पद नहीं है. निदेशालय में एक संयुक्त निदेशक (रसायन) का पद होगा. संयुक्त निदेशक पौधा संरक्षण का पद भी होगा. उद्यान में भी एक संयुक्त निदेशक का पद होगा. अभी यहां उप निदेशक का ही पद है. पूर्व के सभी पदों के अतिरिक्त उप कृषि निदेशक (सामान्य) का पद सभी जेडीए कार्यालय में होगा. राज्य गठन के समय 18 जिला ही थे, इस कारण इन्हीं जिलों के लिए जिला कृषि पदाधिकारी का पद चिन्हित किया गया है. वर्तमान पद के अतिरिक्त भूमि संरक्षण निदेशालय में एक उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण) का पद चिन्हित किया गया है, उद्याननिदेशालय में भी एक उप निदेशक रसायन का पद रखा गया है, उद्यान निदेशालय में एक उप निदेशक योजना एवं एक सामान्य का पद रखा गया है, इसके अतिरिक्त पलामू में भी एक उप निदेशक उद्यान का पद होगा.

बिना पद विहित पदस्थापित किया, एक साल से वेतन नहीं

कृषि विभाग ने करीब 13 माह पूर्व बिना पद चिह्नितिकरण किये ही पूर्व भूमि संरक्षण निदेशक एफएन त्रिपाठी को अपर कृषि निदेशक के पद पर पदस्थापित कर दिया था. पद चिह्नित नहीं होने के कारण पिछले 13 माह से श्री त्रिपाठी को वेतन नहीं मिल रहा है.

जिला से सचिवालय तक पद चिन्हित

विभाग ने 30 अनुमंडल कृषि पदाधिकारी का पद चिह्नित किया है. जिला भूमि संरक्षण का पद भी सहायक निदेशक के स्तर का पद रहेगा. विभाग ने एग्रीकल्चर इंजीनियर का 59 पद चिन्हित किया है. 18 जिलों में जिला कृषि अभियंता रखे जायेंगे. 22 स्थानों पर सहायक कृषि अभियंता की पोस्टिंग होगी. कृषि और भूमि संरक्षण निदेशालय में भी तीन-तीन सहायक कृषि अभियंता होंगे. सभी जेडीए कार्यालय में भी दो- दो पद कृषि अभियंता का रखा गया है.

रिपोर्ट: मनोज सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें