झारखंड पंचायत चुनाव: दूसरे चरण की अधिसूचना आज होगी जारी, कल से नामांकन शुरू, जानें डिटेल्स

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना आज जारी हो जाएगी. इसमें 16 जिलों के 50 प्रखंडों 872 ग्राम पंचायतों में 19 मई को मतदान होगा. नाम वापसी की अंतिम तिथि दो मई है

By Prabhat Khabar | April 20, 2022 10:37 AM

रांची : राज्य में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना 20 अप्रैल को जारी होगी. इस चरण में 16 जिलों के 50 प्रखंडों की 872 ग्राम पंचायतों में 19 मई को मतदान होना है. अधिसूचना के एक दिन बाद यानी 21 अप्रैल से प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन की अंतिम तिथि 27 अप्रैल है.

दूसरे चरण में कुल 12,648 पदों के लिए वोट डाला जायेगा. इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 10,614, मुखिया के 872, पंचायत समिति सदस्य के 1,059 और जिला परिषद सदस्य के 103 पद शामिल हैं. 28 से 30 अप्रैल तक नामांकन की स्क्रूटनी की जायेगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि दो मई है. चार मई को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. दूसरे चरण की मतगणना 22 मई को होगी.

रांची के बेड़ो, लापुंग, इटकी, नगड़ी, कांके में होगा चुनाव :

दूसरे चरण में जिन जगहों पर चुनाव होना है, उसकी सूची निम्न है. रांची (बेड़ो, लापुंग, इटकी, नगड़ी, कांके), खूंटी (कर्रा, तोरपा, रनिया), पलामू (नवडीहा बाजार, छतरपुर, नावाबाजार, पड़वा, पाटन), लातेहार (बरवाडीह, मनिका), गुमला (बिशुनपुर, गुमला, घाघरा), सिमडेगा (ठेठईटांगर, सिमडेगा) समेत चतरा, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, प सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, गोड्डा, जामताड़ा और पाकुड़ शामिल हैं.

राज्य भर में 2192 व रांची में 51 का नामांकन

पंचायत चुनाव को लेकर पहले चरण के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को राज्य भर में 2192 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. दो दिनों में 2778 उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं. मंगलवार को ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 766 महिला व 555 अन्य, मुखिया के लिए 282 व 216 अन्य, पंचायत समिति सदस्य के लिए 151 महिला व 177 अन्य एवं जिला परिषद सदस्य के लिए 33 महिला व 12 अन्य ने नामांकन किया.

सबसे ज्यादा 462 नामांकन गिरिडीह जिला में हुआ. वहीं, गोड्डा में 264, धनबाद में 134, दुमका में 132, पाकुड़ में 131, साहिबगंज में 127, देवघर में 105, हजारीबाग में 127, चतरा में 106, पलामू में 150, गढ़वा में 90, रामगढ़ में 32, लोहरदगा में 10, गुमला में 27, रांची में 51, सिमडेगा में 26, पश्चिम सिंहभूम में 22, सरायकेला में 49 व पूर्वी सिंहभूम में 28 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. वहीं, लातेहार से केवल तीन लोगों ने नामांकन किया. राज्य निर्वाचन आयोग ने कोडरमा, जामताड़ा व खूंटी से दूसरे दिन नामांकन दाखिल करनेवालों की सूची जारी नहीं की है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version