34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड पंचायत चुनाव 2022: धनबाद में आधी आबादी की रहेगी भागीदारी, 57 फीसदी से अधिक पदाें पर है दावेदारी

jharkhand panchayat chunav 2022: धनबाद में इस पंचायत चुनाव में महिलाओं की अच्छी भागीदारी रहेगी. 57.38 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. पहले चरण में तीन प्रखंडों में चुनाव होना है. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: अगले माह होने वाले त्रि-स्तीरय पंचायत चुनाव में धनबाद जिले में आधी आबादी का दबदबा रहेगा. जिले के 57.38 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य वर्ग की महिलाएं ही यहां के 2027 पदों के लिए चुनावी समर में उतरेंगी. पंचायत से लेकर जिला परिषद तक आधी आबादी का ही दबदबा दिखेगा. सभी पदों के लिए 50 फीसदी से अधिक पद महिला के लिए रिजर्व है.

हर पद के लिए अलग-अलग आरक्षण

धनबाद जिला में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गांवों में चहल-पहल तेज हो गयी है. इस बार यहां वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के कुल 3532 पद के लिए चार चरणों में मतदान होना है. यहां जिला परिषद के 29 पद है. इसमें 16 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. इसमें एससी, एसटी एवं अन्य महिला के लिए आरक्षित क्षेत्र शामिल है. 13 क्षेत्रों से जिप सदस्य के लिए महिला, पुरुष एवं अन्य वर्ग चुनाव लड़ सकते हैं. इसी तरह पंचायत समिति के 295 में से 154 पद महिला के लिए आरक्षित की गयी है. मुखिया के 256 में से 137 पद आधी आबादी के लिए आरक्षित है. यानी 137 महिलाएं ही गांव की सरकार चलायेगी. वार्ड सदस्य के 2952 में से 1720 पद महिला के लिए आरक्षित है.

विभिन्न पदों महिलाओं की भागीदारी

सीट : कुल पद : महिलाओं के लिए आरक्षित

जिला परिषद सदस्य : 29 : 16

मुखिया : 256 : 137

पंचायत समिति सदस्य : 295 : 154

वार्ड सदस्य : 2952 : 1720

महिलाओं के लिए किस वर्ग में कितना पद आरक्षित

पद : एससी : एसटी : ओपेन : अनारक्षित
जिप सदस्य : 03 : 02 : 03 : 08
पंचायत समिति सदस्य : 25: 23 : 29 : 77
मुखिया : 25 : 23 : 29 : 77
वार्ड सदस्य : 290 : 244 : 345 : 841

Also Read: Jharkhand: सुबह 7 से 3 बजे तक होगा मतदान, नामांकन के लिए आ सकेंगे केवल 3 लोग, जानें जरूरी दिशा निर्देश

एससी, एसटी, महिला एवं ओबीसी को नामांकन शुल्क में रियायत

पंचायत चुनाव में एससी, एसटी, महिला एवं ओबीसी को नामांकन शुल्क में 50 फीसदी रियायत मिलेगी. यानी आधा ही नामांकन शुल्क लगेगा. जातीय आरक्षण के लिए प्रत्याशियों को जाति प्रमाण पत्र भी देना होगा. सामान्य जाति की महिलाओं के लिए अलग से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं होगी. प्रत्याशियों को स्वअभिप्रमाणित पत्र देना होगा.

क्या है नामांकन शुल्क
पद: शुल्क (रुपये में) : आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क

जिप सदस्य : 500 : 250
पंचायत समिति सदस्य : 250 : 125
मुखिया : 250 : 125
वार्ड सदस्य : 100 : 50

नामांकन को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज

पहले चरण का मतदान 14 मई को है. इसके लिए 17 अप्रैल से निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पहले चरण में टुंडी, पूर्वी टुंडी एवं तोपचांची पंचायत में चुनाव होना है. इन तीनों प्रखंडों में नामांकन के लिए प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. संभावित प्रत्याशियों की तरफ से भी नामांकन के लिए जरूरी कागजात वगैरह तैयार किये जा रहे हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें