झारखंड सरकार की ओर से जैक, सीबीएसई और आईएससीई से सभी टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि पिछले शैक्षणिक सत्र यानी मार्च 2022 में जैक, सीबीएसई और आईसीएससी में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को हेमंत सरकार तोहफा देगी. ऐसे में जानकारी हो कि सम्मानित वाले बच्चों की कुल संख्या 68 हैं. बताया जा रहा है कि इन बच्चों को मार्च 2023 में सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. बता दें कि पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को क्रमशः 3 लाख, 2 लाख और 1 लाख का नकद पुरस्कार मिलना तय हुआ है.
सभी टॉपर्स को 60 हजार रुपये का लैपटॉप और 20 हजार का मोबाइल
साथ ही सरकार ने घोषणा की है कि सभी टॉपर्स को 60,000 रुपये का लैपटॉप और 20,000 रुपए का मोबाइल भी उपहार के तौर पर दिया जाएगा. जानकारी हो कि हेमंत सरकार के सत्ता में आने के बाद ही नकद राशि की घोषणा कर दी गयी थी लेकिन बीते गुरुवार को हुए कैबिनेट की बैठक में लैपटॉप और मोबाइल देने की घोषणा की गयी थी.
जैक (दसवीं)
पहले स्थान पर – अभिजीत शर्मा, तनु कुमारी, तानिया शाह, रिया कुमारी, निशा वर्मा, निशू कुमारी.
दूसरे स्थान पर – राहुल रंजन तिवारी, श्वेता कुमारी गुप्ता
तीसरे स्थान पर – शिवम कुमार, रिना कुमारी, खुशी कुमारी, विशाल कुमार शर्मा, अभिजीत कुमार, मनीषा कुमारी.
जैक (इंटरमीडिएट)
आर्ट्स – मानसी शाह (पहला), रोहित कच्छप (दूसरा), अंचल कुमारी (तीसरा)
साइंस – प्रिया कुमारी (पहला), प्रिया कुमारी (दूसरा), जूही प्रवीण (तीसरा)
कॉमर्स – निक्की कुमारी (पहला), श्रेया पांडेय (दूसरा), नूसरत जहां, संजना प्रामणिक, प्रगति सुसांग (तीनों तीसरे स्थान पर)
आईसीएसई (दसवीं)
पहला स्थान – वेद राज, सुलगना बास्के
दूसरा स्थान – मानव दालमिया, सुरभी कुमारी,
तीसरा स्थान – ऋष्टि सिंह, इसिका गुप्ता, श्रेयोसी नंदी
आईसीएसई (प्लस टू)
आर्ट्स – आस्था सिंह (पहला), अपाला (दूसरा), टूलिका सिंह (तीसरा)
साइंस – स्वास्तिक भद्रा और हिमानी दास (दोनों पहले स्थान पर), श्रुति दास (दूसरा), हर्ष ननरा, सुदिती मंडल, अर्वन शाह, अक्षत राज दुबे (सभी तीसरे स्थान पर)
कॉमर्स – दिव्यांशु मिश्रा, वंशिका (दोनों पहले स्थान पर), खुशी मुंद्रा और अरको मुखोपाध्याय (दोनों दूसरे स्थान पर), पूजा केजरीवाल और वैष्णवी अग्रवाल (दोनों तीसरे स्थान पर).
सीबीएसई (दसवीं)
पहले स्थान पर – अर्थव सिंह
दूसरे स्थान पर – शाहीन प्रवीण, श्रेया सुमन, दिव्यांशु गौरव, देवनाश वर्त, आदित्य कुमार शर्मा
तीसरे स्थान पर– प्रभात नायक, ऋष्टि आनंद, दिक्शा शर्मा
सीबीएसई (प्लस टू)
आर्ट्स – शकीब अर्सलन (पहला), हर्ष प्रियम (दूसरा), आध्या गुप्ता (तीसरा)
साइंस – कशीस अग्रवाल (पहला), आयुष राज, तनिशा अग्रवाल, अक्षय दत्ता (सभी दूसरे स्थान पर), रितिक्क्षा रंजन (तीसरा)
कॉमर्स – स्मृति गोयल (पहला), रित कशेरा (दूसरा), नेहा कुमार भगत (तीसरा)