24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand: 401.03 करोड़ की लागत से 653.75 एकड़ में बनाया गया है देवघर एयरपोर्ट, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवघर आ रहे हैं. वे 12.45 बजे पहुंचेंगे. वे देवघर एयरपोर्ट और एम्स अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहे वह 653.75 एकड़ में फैला हुआ है. इसे बनाने में 401.03 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसे बनने में पांच साल लगे हैं.

Deoghar Airport News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवघर आ रहे हैं. वे 12.45 बजे पहुंचेंगे. यहां वे देवघर एयरपोर्ट और एम्स अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 16835 करोड़ की नौ योजनाओं की सौगात भी राज्य को देंगे. तमाम कार्यक्रम के बाद वे शाम चार बजे पटना के लिए प्रस्थान करेंगे. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहे वह 653.75 एकड़ में फैला हुआ है. इसे बनाने में 401.03 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसे बनने में पांच साल लगे हैं.

रनवे से बाबा मंदिर के पंचशूल का होगा दर्शन

टर्मिनल बिल्डिंग को इको फ्रेंडली बनाया गया है. वहीं, इस टर्मिनल बिल्डिंग को बाबा मंदिर का रूप दिया गया है. इस एयरपोर्ट के रनवे से यात्रियों को बाबा मंदिर के पंचशूल का दर्शन होगा. इस एयरपोर्ट की लंबाई 2500 मीटर है.इस हवाई अड्डे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एयर बस 320 सीरीज और बोइंग विमान परिचालन की क्षमता है. इस एयरपोर्ट में 4000 वर्गमीटर में टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण हुआ है. इस टर्मिनल में 180 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. इस एयरपोर्ट की रनवे 45 मीटर चौड़ी है. इसके बाद प्लैंक एरिया है.

देवघर से पांच शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट

देवघर से कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. यात्रियों को फ्लाइट की बेहतर सुविधा मिल सके, इसके लिए पूरा ख्याल रखा गया है. फ्लाइट्स के बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. 14 जुलाई से तय समय पर फ्लाइट्स के आवागमन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

ऐसा है देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट शेड्यूल

12 जुलाई को इनॉग्रेशन फ्रीक्वेंसी की वजह से फ्लाइट का समय पहले ही तय किया जा चुका है. इसके तहत कोलकाता से सुबह 10:45 में देवघर के लिए इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरेगी और सुबह 11:55 में देवघर एयरपोर्ट पहुंचेगी. वहीं, शाम 4:35 में देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरेगी और 5:50 में कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगी. यह फ्रीक्वेंसी सिर्फ 12 जुलाई को ही लागू रहेगा.इसके बाद 14 जुलाई से कोलकाता एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट नंबर (7939) दोपहर 2:55 बजे उड़ान भरेगी और शाम 4:15 देवघर एयरपोर्ट पहुंचेगी. वहीं, फ्लाइट नंबर (7946) शाम 4:35 बजे देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और शाम 5:50 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगी. यह फ्लाइट देवघर टू कोलकाता मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी.

एक नजर में देवघर एयरपोर्ट की खासियत

– पांच साल में बनकर तैयार

– 653.75 एकड़ में फैला है हवाई अड्डा

– एयरपोर्ट के निर्माण में 401.34 करोड़ की लागत आयी

– 2500 मीटर है एयरपोर्ट की लंबाई

– 45 मीटर है रनवे की चौड़ाई

– 4000 वर्गमीटर में फैली है टर्मिनल बिल्डिंग

– इस टर्मिनल बिल्डिंग में 180 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है

– रनवे से ही यात्रियों को बाबा मंदिर के पंचशूल का दर्शन होगा

– टर्मिनल बिल्डिंग को इको फ्रेंडली बनाया गया है

– टर्मिनल बिल्डिंग को बाबा मंदिर का लुक दिया गया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें