Jharkhand: पेशे से एंबुलेंस चालक भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत, चाचा घायल

गुमला प्रखंड के खोरा पतराटोली के समीप नेशनल हाइवे-43 में छत्तीसगढ़ राज्य का एक एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें दो चचेरा भाइयों की मौत हो गयी. मृतकों में कोरबा निवासी भोज कुमार चौहान व रूपेश कुमार चौहान है. ये दोनों पेश से कोरबा में एंबुलेंस चालक हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2022 9:20 PM

Gumla News: गुमला प्रखंड के खोरा पतराटोली के समीप नेशनल हाइवे-43 में छत्तीसगढ़ राज्य का एक एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें दो चचेरा भाइयों की मौत हो गयी. मृतकों में कोरबा निवासी भोज कुमार चौहान (30) व रूपेश कुमार चौहान (28) है. ये दोनों पेश से कोरबा में एंबुलेंस चालक हैं. इस हादसे में मृतकों के चाचा गुरुदयाल चौहान (28) घायल हो गया. जिसका इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. ये लोग आसनसोल अपने रिश्तेदार के निधन होने पर अंतिम संस्कार में भाग लेने गये थे. जहां से ये लोग कोरबा लौट रहे थे. चालक का संतुलन खोने से एंबुलेंस पलट गयी और दो भाइयों की मौत हो गयी.

भोज की घटना स्थल व रूपेश की अस्पताल में हुई मौत

जानकारी के अनुसार कोरबा के एंबुलेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एंबुलेंस ड्राइवर भोज कुमार चौहान (30) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं वाहन में सवार दो लोग उसके चाचा गुरुदयाल चौहान (28) व भतीजा रूपेश कुमार चौहान (28) घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों व मृतक को सदर अस्पताल गुमला लाया गया. जहां चिकित्सकों ने भोज कुमार चौहान को मृत घोषित कर दिया. वहीं रूपेश कुमार चौहान व गुरुदयाल चौहान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. रूपेश कुमार चौहान की सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में शनिवार की सुबह मौत हो गयी. दोनों मृतक छत्तीसगढ़ के सीएचबी कोरबा में अनुबंध में एंबुलेंस चालक के रूप में कार्य कर रहे थे. रूपेश कुमार चौहान शादी-शुदा है. उसकी ढाई वर्ष की एक बेटी है. दोनों मृतक व मैं एक ही परिवार के हैं. अस्पताल प्रबंधन द्वारा दोनों शव का ओडी स्लीप गुमला थाना भेजा गया. जहां से एसआइ प्रेम सागर सिंह सदर अस्पताल पहुंचकर दोनों शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

आसनसोल से कोरबा लौट रहे थे

घटना के संबंध में मृतक के चाचा गुरुदयाल चौहान ने बताया कि वे 14 जुलाई को ट्रेन से कोरबा अपने जीजा को देखने गये थे. दूसरे दिन 15 जुलाई को दोनों भतीजा के साथ छत्तीसगढ़ का एंबुलेंस लेकर मेरे जीजा से मिलने पहुंचा था. लेकिन उनके पहुंचने तक काफी देर हो गयी थी. मेरे जीजा का निधन हो गया था. हम तीनों ने मिट्टी देकर उसके एंबुलेंस से आसनसोल से कोरबा लौटने के क्रम में शुक्रवार की रात 12 बजे खोरा पतराटोली के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से मेरे भतीजा भोज कुमार चौहान की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं दूसरे भतीजे रूपेश कुमार चौहान की अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी.

रिपोर्ट: दुर्जय पासवान

Next Article

Exit mobile version