जमशेदपुर: कदमा के रहने वाले स्कूबा डाइवर महजरूल बारी सोलो बाइक एक्सपीडिशन पर जायेंगे. 25 मई से मजहरूल बारी की यात्रा जम्मू से शुरू होगी. मजहरुल बारी अपने अभियान के दौरान दुनिया की सबसे ऊंची रोड खारदुंग ला दर्रा (18380 फीट) व उमलिंगा दर्रा (19300 फीट) को अकेले मोटरसाइकिल से पार करेंगे.
टाटा स्टील सिक्यूरिटी विभाग में सब इंस्पेक्टर के पदक पर कार्यरत मजहरुल बारी ने बताया कि वह गो ग्रीन, सेव ट्री व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे. वह उस दुर्गम रास्ते पर लगभग 4000 किलोमीटर तक अकेले बाइकिंग करेंगे. मजहरूल बारी ने बताया कि वे अपने 15 दिन के सफर में कुल 24 माउंटेन पास (दर्रा) को पार करेंगे.
मजहरूल बारी इससे पहले टाटा स्टील के सौ साल पूरे होने पर और 2019 में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए कठिन यात्राएं कर चुके हैं. महजरुल बारी पूरे शहर में स्कूबा डाइवर के रूप में जाने जाते हैं. अब तक वह सैकड़ों लोगों को डूबने से बचा चुके हैं. साथ ही कई मुश्किल रेस्क्यू टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.