JAC 10th Admit Card 2021: झारखंड बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड किया रिलीज, इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें प्रवेश पत्र, यहां देखें डायरेक्ट लिंक jac.nic.in

JAC 10th Admit Card 2021: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने झारखंड बोर्ड कक्षा 10 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. झारखंड बोर्ड कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थी अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कक्षा 10 की परीक्षा 4 मई से 21 मई, 2021 तक आयोजित की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2021 5:31 PM

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने झारखंड बोर्ड कक्षा 10 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. झारखंड बोर्ड कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थी अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कक्षा 10 की परीक्षा 4 मई से 21 मई, 2021 तक आयोजित की जाएगी.

इस शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

यह परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में 9:45 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसके अलावा कक्षा 12 की परीक्षाएं 2 से शाम 5:15 बजे आयोजित की जाएगी.

कोविड-19 दिशा निर्देश को ध्यान से पढ़ें

परीक्षार्थी ध्यान दें कि एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद छात्रों को इसमें बताए गए विवरणों को ध्यान से पढ़ना होगा, जैसे स्टूडेंटस परीक्षा की तारीखों, समय, परीक्षा केंद्र, परीक्षा केंद्र का पता, कोविड-19 दिशा निर्देश को ध्यान से पढ़ लें.

जानिए कैसे डाउनलोड करें Jharkhand Board 10th Admit Card 2021

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट jac-online.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं

चरण 2: होमपेज पर फ्लैश हो रहे, ‘Recent Announcement’ पर देखें

चरण 3: यहां, ‘secondary exam admit card ||2021’ लिंक पर क्लिक करें

चरण 4: लिंक पर क्लिक करें, “माध्यमिक और मध्यवर्ती परीक्षा कार्यक्रम || 2021”

चरण 5: आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो खुल जाएगी

चरण 6: स्कूल लॉग-इन पर जाएं और यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें

चरण 7: झारखंड बोर्ड 10 वीं एडमिट कार्ड 2021 की चेक करें और डाउनलोड करें

चरण 8: जेएसी कक्षा 10 एडमिट कार्ड 2021 का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें

JAC Jharkhand Board 10th: Date Sheet

4 मई – वाणिज्य / गृह विज्ञान

5 मई – उर्दू / बंगाली / उड़िया

6 मई – अरबी / फारसी / मुंडारी / उरांव

7 मई – खारिया / नागपुरी / परगना

8 मई – हिंदी

10 मई – संगीत

11 मई – सामाजिक विज्ञान

13 मई – संस्कृत

17 मई – गणित

19 मई – अंग्रेजी

21 मई – विज्ञान

थिओरी और प्रैक्टिकल परीक्षाएं को

हर साल, लगभग 3 लाख छात्र जेएसी 10 वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण करते हैं. परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक चाहिए. छात्रों को थिओरी और प्रैक्टिकल परीक्षाएं को भी अलग से पास करना होगा. जेएसी 12 वीं परीक्षा के लिए, पासिंग मार्क्स की आवश्यकता 30 फीसदी है.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version