29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand: केरेडारी के चन्द्रगुप्त ओसीपी परियोजना के लिए चाहिए 277.68 एकड़ जमीन, रैयतों ने दी सहमति

अपर समाहर्ता हजारीबाग के निर्देशानुसार केरेडारी में प्रस्तावित सीसीएल चन्द्रगुप्त ओसीपी परियोजना में पड़ने वाले वन भूमि-गैरमजरूआ जंगल झाड़ी भूमि का वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर ग्राम सभा हुआ. जहां ग्रामीणों ने जीएम व फोरेस्ट लैंड के एनओसी पर सहमति दी.

Hazaribagh News: अपर समाहर्ता हजारीबाग के निर्देशानुसार केरेडारी में प्रस्तावित सीसीएल चन्द्रगुप्त ओसीपी परियोजना में पड़ने वाले वन भूमि-गैरमजरूआ जंगल झाड़ी भूमि का वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर ग्राम सभा हुआ. केरेडारी के चट्टीबारियातु पंचायत भवन में आयोजित इस ग्राम सभा में ग्रामीणों ने जीएम व फोरेस्ट लैंड के एनओसी पर सहमति दी. ग्राम सभा की अध्यक्षता व संचालन चट्टीबारियातु पंचायत मुखिया झरीलाल महतो ने की.

277.68 एकड़ जमीन होगा अधिग्रहित

ग्राम सभा में चन्द्रगुप्त ओसीपी परियोजना के प्रोजेक्ट ऑफिसर मनोज कुमार ने कहा कि माइंस क्षेत्र में चट्टीबारियातु गांव के 277.68 एकड़ जमीन( रैयती 80.49 एकड़, वन क्षेत्र से 189.88 एकड़ व गैरमजरूआ जंगल झाड़ 7.31 एकड़ ) अधिग्रहित करना है. इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र का सहमति दे ताकि मुआवजा में किसी तरह का कोई परेशानी ना हो. परियोजना पदाधिकारी ने आगे कहा की सीसीएल दो एकड़ में नौकरी व लगभग दस लाख प्रति एकड़ मुआवजा देती है. जिनके पास कम जमीन है परियोजना क्षेत्र में किसी दूसरे रैयत से लेकर पूरा कर सकते हैं.

18 साल से ऊपर के लोगों को एक परिवार मानता है सीसीएल

उन्होंने बताया 18 साल से ऊपर के लोगों को एक परिवार माना जाता है, उन्हें विस्थापन का लाभ मिलेगा. यह भी कहा कि कोई दूसरे के जमीन में भी घर बना कर रह रहा है उन्हें भी विस्थापन का लाभ मिलेगा. नौकरी नहीं लेने वालों को भूमि अधिग्रहण बिल 2013 के अनुसार वर्तमान तीन साल के जमीन बिक्री का औसत आकलन कर चार गुणा मुआवजा सीसीएल देगी. ग्राम सभा में रैयतों ने चट्टीबारियातु का जमीन का अधिग्रहण पर सहमति जताये. रैयतों ने कहा हमारी मांगे सीसीएल के उच्च अधिकारी व डीसी तक कर्मी पहुचाएं. उचित विस्थापन का लाभ मिले. हर परिवार के लोगों को रोजगार से जोड़ा जाना चाहिये. गैरमजरूआ जमीन का सत्यापन सीसीएल खुद से कराने का प्रयास करे. मुखिया झरीलाल महतो व पंसस अनिता देवी ने कहा हमलोगों का प्रयास रहेगा सभी रैयत व विस्थापितों के हित मे परियोजना काम करेगी.

ग्रामसभा में इनकी रही उपस्थिति

ग्राम सभा में सुंदर प्रसाद गुप्ता, भोला गुप्ता,मो रफीक, महेंद्र रजक, छेदी महतो, किशोर सोनी, चंचला देवी, गोविंद माली, बिनोद नायक, दशरथ महतो, चन्द्रगुप्त माइंस परियोजना से प्रोजेक्ट ऑफिसर मनोज कुमार,असिस्टेंट मैनेजर विवेक कुमार ,एमडीओ से जीएम आर एस यादव , राजस्व कर्मचारी शमीम अंसारी, पंसस अनिता देवी समेत ग्रामीणों में अब्बास अंसारी,अफजल हुसैन,छोटन सिंह,कृष्णा गुप्ता, विजय कुमार,अनिल माली,मो जहूर अंसारी,इंद्रनाथ पासवान,शिवनाथ गुप्ता आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे.

रिपोर्ट : अरुण यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें