अकेले भटक रही रांची की युवती को पुलिस ने लिया संरक्षण में

झारखंड बंगाल सीमा पर पुलिस ने देर रात सड़क पर अकेले भटक रही एक 20 वर्षीय युवती को अपने संरक्षण में लिया.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:24 PM

मिहिजाम. झारखंड बंगाल सीमा पर पुलिस ने देर रात सड़क पर अकेले भटक रही एक 20 वर्षीय युवती को अपने संरक्षण में लिया. पुलिस ने युवती से पूछताछ की. पता चला कि वह मानसिक तौर पर बीमार है. युवती रांची की रहने वाली है. उसने अपने परिजन का फोन नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया, जिस पर बात किये जाने पर उसके परिजनों ने उसे रांची से बंगाल जाकर वापस ले जाने में अपनी रुचि नहीं दिखायी. इस मामले में बताया गया कि बीती रात रूपनारायणपुर-मिहिजाम सड़क पर पुलिस के पेट्रोलिंग दल ने एक युवती को देखा. पुलिसकर्मियों ने सूचना रूपनारायणपुर थाना प्रभारी नसरीन सुल्ताना को उपलब्ध कराई. इसके बाद युवती को थाने लाया गया. थाना प्रभारी ने युवती से हमदर्दी जताते हुए उसके बारे में जानकारी हासिल की. युवती के द्वारा बताए गए फोन नंबर पर रांची उसके परिवार से संपर्क किया गया. इस पर उसके परिवार ने कहा कि उसे ट्रेन में बिठा दीजिए कोई लेने नहीं जायेगा. अंत में आसनसोल एसडीओ के परामर्श पर उसे मानसिक अस्पताल पुरुलिया में दाखिल कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version