Jharkhand News: झारखंड के जामताड़ा जिले की बराकर नदी में हुए नाव हादसे में लापता लोगों की खोजबीन जारी है. एक दर्जन से अधिक लोगों का सुराग नहीं मिल सका है. पटना से NDRF की टीम जामताड़ा पहुंची और लापता लोगों की तलाश की जा रही है. गुरुवार शाम को हुए नाव हादसे के दो दिन बाद आज शनिवार को एक महिला का शव बरामद किया गया है. जूता, चप्पल व महिला बैग भी मिला है. एक बाइक बरामद की गयी है. डूबी हुई नाव बाहर निकाल ली गयी है. एंबुलेंस से महिला का शव ले जाया जा रहा था. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने एंबुलेंस पर पथराव किया. काफी मशक्कत के बाद शव को सदर अस्पताल भेजा गया.
महिला का शव बरामद
जामताड़ा नाव हादसे में लापता 14 लोगों में आज शनिवार को एक महिला का शव बरामद किया गया है. एक बाइक बरामद की गयी है. डूबी हुई नाव बाहर निकाल ली गयी है. मृत महिला का नाम स्लेहा खातून (पति-रसीद अंसारी, श्यामपुर, जामताड़ा) बताया जा रहा है. डूबी हुई नाव लोगों ने बाहर निकाल ली. इसके अलावा जूता, चप्पल व महिला बैग बरामद किया गया है. देवघर और रांची की गोताखोर टीम नदी में डूबे लोगों की खोजबीन में शुक्रवार सुबह से ही जुटी थी. आज पटना से एनडीआरएफ की टीम लापता लोगों को खोजने के लिए पहुंची.
गुरुवार की शाम डूबी थी नाव
जामताड़ा जिले में गुरुवार की शाम अचानक आये आंधी-तूफान के कारण बीरबेंदिया की ओर से वीरगांव-श्यामपुर गांव की ओर आ रही एक नाव के पलट जाने से उस पर सवार 19 लोग डूब गये थे. 8 बाइक भी डूब गयी थी. 19 में से पांच लोग तो तैरकर किसी तरह बाहर आ गये थे, लेकिन 14 लोग लापता थे. इनमें एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है. काफी मशक्कत के बाद महिला के शव को सदर अस्पताल भेजा गया.
रिपोर्ट: उमेश कुमार